कहते हैं एक वक्त आता है, जिस वक्त आपको दुनिया खुद सबसे ताकतवर मानेगी, क्या वो वक्त भारत का आ गया है? अमेरिका में हमेशा भारत के खिलाफ़ प्रस्ताव आता था, पहली बार है जब भारत की तरक्की का सर्टिफिकेट अमेरिका ने दिया है, और कसम खाई है कि अब भारत के रास्ते वो कभी नहीं आएगा, भारत रूस से तेल खरीदे या ऑस्ट्रेलिया से कोयला वो चाहकर भी रोक नहीं लगा पाएगा…ये रिपोर्ट भारत की आज़ादी के 75 साल की सबसे बड़ी रिपोर्ट्स में एक है, अगले तीन मिनट तक सुनिए कैसे भारत का डंका अमेरिका में बजा है?
#pmmodi #rokhanna #usa #joebiden
source