रामनवमी पर अयोध्या में बहुत बड़ी साज़िश रची गई, इंटेलिजेंस विभाग के एक टॉप अधिकारी ने वक़्त रहते इनपुट दिया और हिंसा की कोशिश में जुटे अपराधी फेल हो गए… रामनवमी से ईद तक योगी का एक छिपा रुस्तम अपने मिशन पर लगा रहा… एसी कमरे वाले अधिकारी मुकुल गोयल अपनी पीठ थपथपाते रहे, योगी की वाह-वाही कर नंबर बढ़ाने की कोशिश करते रहे.. लेकिन फ़ैसला हो चुका था, पत्ता कट चुका था… बस ऐलान होना बाक़ी था… प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में एक बात बड़ी मशहूर है कि वो कब क्या फैसला ले लेंगे, किसी को नहीं पता और यही बात उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के लिए भी अब कही जाने लगी है. 12 मई की सुबह जिस डीजीपी मुकुल गोयल के साथ मुख्यमंत्री ने मीटिंग ली, शाम को उन्हें रिलीविंग ऑर्डर थमा दिया
#yogiadityanath #updgp #uppolice #uttarpradesh #latestnews
source