12 साल के बच्चे ने प्लास्टिक बोटल को माइक बनाकर झारखंड सरकार की बखिया उधेड़ दी, धाकड़ रिपोर्टिंग कर स्कूलों की ऐसी खोली पोल की शिक्षा मंत्री माफी मांगने लगे..बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर, पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर, कहते हैं कुछ कर दिखाने का हौसला हो तो मज़ाक करने पर भी सिस्टम बदल जाता है…ये तस्वीरें उस बात की गवाही है…सोशल मीडिया पर एक जूनियर रिपोर्टर वायरल है….कुछ दिन पहले तक जिस बच्चे को मज़ाक में लेकर लोग हंसते थे उसने झारखण्ड के सीएम की कुर्सी हिला दी, शिक्षा मंत्री की नींद उड़ा दी और उसके एक वीडियो ने भारत में पत्रकारों की पोल खोल दी…
#jharkhandnews #hemantsoren #viralboy