कहते है नेता बनना हो तो पहले बेटा बनना होता है…लोकतंत्र में हमारे सामने ऐसे लोगों को चुनना सबसे ज्यादा मुश्किल है…हमारी तलाश में फिट बैठते है बीएसपी नेता पियूष तिवारी…जिनका मकसद है विकास करना…और उन कामों की लकीर को बढ़ाना जिसे अक्सर नेता मिटा देते हैं…यहीं कारण है पूरा गांव आज उनके समर्थन में हैं…मीरजापुर के कोन ब्लॉक के गांव खुलाआ ने इस बार तय किया कि वो एक ईमानदार नेता को चुनेगा….वार्ड नंबर एक से पियूष तिवारी जिला पंचायत सदस्य के लिए मैदान में है…सबसे बड़ा मुद्दा है विकास…झूठे नेताओं से समाज को निकलना और एक सशक्त नेता चुनना…मीरजापुर के कोन ब्लॉक के ये 17 गांव है जहां पियूष तिवारी विकास के लिए प्रयासरत है…इन्हीं गावों के लिए उनकी लड़ाई जिले से होती हुई लखनऊ और फिर पीएमओ तक पहुंची…इसलिए पियूष तिवारी अबकी बारी पहली पसंद है…गांव की समस्या कौन उठाता है ? वो जिसे गांवों की चिंता होती है..इसलिए अपने गांव से लेकर अपने क्षेत्र के 17 गांवों तक रात हो या दिन…बारिश हो या धूप पियूष तिवारी नहीं रुकते है…यही कारण है कि उन्हें जनता हर गांव में पंसद करती है…गांव पखवैया हो या फिर भोगाव या फि हुसैनीपुर…हर गांव के हर परिवार तक जिसकी पहुंच है उसी जनता को इस बार उम्मीद है…पियूष तिवारी लगातार सालों से क्षेत्र की समस्या और क्षेत्र के मुद्दों को उठाते रहे है…जहां कोई नहीं दिखता है वहां पियूष तिवारी उम्मीद बनते है…लोकतंत्र में जनता नेता चुनती है…इसलिए जनता के पास भी हम पहुंचे जिनको उम्मीद है कि पियूष तिवारी जैसा ईमानदार और मेहनत नेता क्षेत्र में नहीं है…जनता को आस है कि वो इस बार सब झूठों को मात देगी और वो अपना नेता पियूष तिवारी को चुनेगी…पियूष तिवारी की सरलता ही उनकी ताकत है और ताकत उनकी जनता है…
source
इस फिल्म को देखकर जानिए कौन है पीयूष तिवारी ? और क्यों दिया सबने समर्थन ?
Keep Reading
Add A Comment
IMPORTANT LINKS
STATES
Our Visitor







Subscribe to Updates
ऐसे और खबरों के लिए ग्लोबलभारत टीवी को सब्सक्राइब करे
© 2023 globalbharattv. Designed by Creatix Graphers Pvt. Ltd..