कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओफरेल ने बताया है कि अल्बनीज भारत से अनजान नहीं हैं। वह 1991 में एक बैक-पैकर की तरह भारत भ्रमण कर चुके हैं। वहीं 2018 में एक संसदीय दल की अगुवाई करते हुए भारत आए थे। इतना ही नहीं जहां एक तरफ स्कॉट मॉरिसन ने अपने प्रचार में भारतीय मूल के वोटरों को कई तरीके से लुभाने की कोशिश की थी तो वहीं एंथनी अल्बनीज ने मजबूत भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों और रणनीतिक साझेदारी पर जोर दिया था।
#Australianewpm #narendramodi #yogiadityanath
source