#KATNI #SDM #VIRAL_VIDEO #Forgetful
कहा जाता है कि MP अपने आप में ही अजब प्रदेश है यहां कई ऐसे कारनामें देखने को मिल जाते है। जिन्हें देख कर आप खुद कह उठेंगे क्या गजब है भाई, चलिए हम आपको कटनी जिले की एक ऐसी ही गजब कहानी से रूबरू कराते है, जिसे देख और सुन कर आप अपने आप ही बोल उठेंगे कि क्या गजब है भाई, वैसे तो ज्यादातर प्रायमरी कक्षाओं में पढने वाले बच्चों को भी पता होता है कि फ़रवरी का महीना 28 दिन का होता है, लेकिन हर चार साल में एक बार महीना 29 दिन का हो जाता है इसके पीछे वैज्ञानिक कारण है जिसके चलते चार साल में एक दिन बढाया जाता है लेकिन अगर हम आपसे यह कहें कि राज्य प्रशासनिक सेवा पास कर चुके किसी अधिकारी ने इसे तीस दिन का महीना बता कर सरकारी फ़रमान जारी कर दिया हो तो आप भी कहेंगे ना क्या गजब है भाई।
Subscribe YouTube :https://youtube.com/c/GLOBALBHARATTV
Follow us on Facebook: https://www.facebook.com/globalbharattv/
source