ये है बिहार का सासाराम…बिक्रमगंज अनमंडल में कोरोना से बचने के बजाय रात में बार-बालाओं का डांस चल रहा है…नीतीश कुमार के राज में कानून और कोरोना का डर किसी को नहीं दिखता है. लोगों को अपनी जान बचाने की फिक्र है। लेकिन रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के रेडिया गांव में एक शादी समारोह में रातभर बार बालाओं का डांस हुआ। लगभग आधे दर्जन से अधिक डांसर रात भर भोजपुरी के गीतों पर नाचती घूमती रही और ग्रामीण बाराती के साथ रात भर नाच का आनंद लेते रहे। सभी लोग बिंदास होकर डांस का आनंद ले रहे हैं। यहां तक कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क भी नहीं है। ऐसे में जब सरकार ने शादियों को बेहद साधारण तरीके से निपटाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में रात भर बार बालाओं का डांस कहीं खतरनाक ना हो जाए। आप भी देखिए किस प्रकार बार बालाएं ठुमके लगा रही हैं…
#BIHAR
#NITISH_KUMAR
#SASARAMDANCE
#CORONA_LOCKDOWN
source