हिंदी में एक कहावत बड़ी मशहूर है, गुरु गुड़ रह गया और चेला चीनी हो गया, मतलब चेला गुरू से भी आगे निकल गया, क्या आईपीएल के फाइनल मुकाबले में भी ऐसा ही होने वाला है, धोनी के सामने उनके चेले पांड्या की पूरी पलटन होगी, जिसमें सबसे ज्यादा खतरनाक खिलाड़ी होंगे गिल, वैसे तो गिल के पास टेक्निक कई सारी हैं, पर सीएसके के पास भी एक ब्राह्मास्त्र है, जो गिल के बल्ले को खामोश कर सकता है, जिसके बारे में बताएं उससे पहले ये बताते हैं वो पांच खिलाड़ी कौन हैं जो पांड्या की पलटन का सारा प्लान फेल कर सकते हैं.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं मथीशा पथीराना

ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले ही हार्दिक की टीम की हवा खराब की है, श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज ने इस सीजन के 11 मैच में 17 विकेट चटकाए हैं, अगर पथीराना का जादू चला तो सीएसके की जीत आसान हो सकती है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं दीपक चाहर

ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जो शुरुआती ओवर में काफी घातक हो जाते हैं, गुजरात की ओर से गिल जब ओपनिंग के लिए उतरेंगे तो चाहर उन्हें अपनी बॉलिंग से चौका सकते हैं, क्योंकि चाहर जैसे चतुर, चालाक खिलाड़ी को ये जरूर पता होगा कि गिल को कैसी गेंद पर उलझाया जा सकता है. चाहर ने इस सीजन के 9 मैच में 12 विकेट लिए हैं.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं रविन्द्र जडेजा

सर जडेजा का कमाल तो सब जानते हैं कि वो आखिरी पल में गेम पलट सकते हैं, अपनी जादूई गेंद और शानदार बैटिंग से जडेजा हार्दिक की टीम को हराने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं, इस सीजन में जडेजा ने 19 विकेट लेने के साथ-साथ 175 रन भी बनाए हैं.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं डेवॉन कॉन्वे

इस आईपीएल सीजन कॉन्वे का बल्ला कमाल कर रहा है, 15 मैच में 6 अर्धशतक की मदद से कॉन्वे 625 रन बना चुके हैं, अगर इन्होंने चेन्नई को सधी हुई शुरुआत दे दी तो बाकी का काम जडेजा और धोनी खुद कर लेंगे और एक विशाल स्कोर खड़ा कर सकते हैं.
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई की ओर से ओपनिंग के लिए उतरने वाले गायकवाड़ ने 15 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 565 रन बनाए हैं, वो धोनी के ऐसे शेर हैं, जो हर मुश्किल वक्त में टीम का साथ देते हैं, अब फाइनल में चले तो गुजरात की जीत मुश्किल हो जाएगी.
अगर ये पांचों खिलाड़ी चल गए तो समझिए चेन्नई को हराना नामुमकिन हो जाएगा, और इन सबके अलावा धोनी का दिमाग तो लाजवाब है ही. हालांकि बावजूद इसके सीएसके लिए चिंता की बात गिल का फॉर्म में होना है, लेकिन कहते हैं धोनी जैसे धुरंधर के पास हर खिलाड़ी का तोड़ है, और धोनी ही गिल के खिलाफ बड़े ब्राह्मास्त्र साबित होंगे. गिल तो अभी उनके सामने काफी बच्चे हैं, कहते हैं करीब 19 साल पहले जब धोनी टीम इंडिया में डेब्यू की तैयारी कर रहे थे, तब 4 साल के शुभमन गिल पंजाब के फाजिल्का गांव में अपने दादा के बनाए बल्ले से बैटिंग सीख रहे थे, आज गिल का क्लास अलग है, पर धोनी की कप्तानी ऐसी है कि वो हर विरोधी खिलाड़ी का तोड़ निकाल सकते हैं, अब चूंकि हार्दिक ने भी धोनी से ही कप्तानी सीखी है, इसलिए हार्दिक भी धोनी के हर खिलाड़ी की कमजोरी पर काम कर रहे होंगे, हार्दिक के पास मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा जैसे गेंदबाज हैं, जो असंभव को संभव बना सकते हैं, इसीलिए ये मुकाबला काफी रोचक होने वाला है, क्योंकि पूरी लड़ाई अनुभव और युवा जोश की होगी, कौन किस पर भारी पड़ेगा, ये देखने वाली बात होगी. आपको क्या लगता है आईपीएल का खिताब चेन्नई जीतने वाली है या पांड्या इतिहास दोहराने वाले कमेंट में बता सकते हैं.