27 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट को नए चीफ जस्टिस मिलने वाले हैं, जिनका नाम होगा जस्टिस उदय उमेश ललित, शॉर्ट में जस्टिस यूय ललित. इनके कुर्सी संभालते ही सुप्रीम कोर्ट में दो बड़े बदलाव होंगे और निचली अदालतों में भी काम का तरीका बदल सकता है. जस्टिस यूयू ललित ने जज रहते दिए कई बड़े फैसले, वकील रहते लड़ा अमित शाह, कल्याण सिंह और सलमान खान का केस..
#supremecourt #cji #pmmodi #amitshah