वो लेडी डॉन जो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है, कई गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड रही और जिसे AK-47 पसंद है, धंधा चौपट हुआ तो अपने प्यार को छोड़ गैंगस्टर बन गई, अपने शातिर दिमाग से बड़े-बड़े कांड किए, आनंदपाल, लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी तो कुछ भी नहीं हैं, वो इन्हें भी ऊंगलियों पर नचाती थी, उसके गैंग में गोल्डी बरार भी है, जो आजकल कनाडा से बैठकर बिश्नोई गैंग को ऑपरेट कर रहा है, गोल्डी बरार के साथ मिलकर लेडी डॉन अनुराधा ने इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट तैयार किया था.
#ladydonanuradha #moosewala #goldybrar #latestnews
source