ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लैक में भी नहीं मिल रहे। सीएमओ साहब कह रहे हैं कि हमारा काम बेड दिलाना नहीं है। डीएम साहब ने मान लिया है कि अब लोग सड़कों पर मर रहे हैं। सरकार के मंत्री राजधानी के हालात बता रहे हैं। वो बता रहे हैं कि किस तरह से अधिकारी उनकी भी बात नहीं सुन रहे। पंचायत चुनाव के शोर के बीच किसी को परवाह नहीं है कि जिंदगी कैसे बचेगी। पूरा सिस्टम ध्वस्त हो गया है। लेकिन ये वक्त ये सोचने का भी है कि आखिर कमी कहां रही… क्यों पहली वेव के दौरान जिस योगी सरकार से सब प्रेरणा ले रहे थे, जिस सूबे में कोरोना कन्ट्रोल में लग रहा था, वहां अब सब कुछ हाथ से फिसलता दिख रहा है। दर्जनों सीनियर आईएएस कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। सीएम ऑफिस तक भी कोरोना का कहर पहुंच गया। सीएम योगी से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए… तो आइए समझते हैं कहां से ये सब बिगड़ा…
#COVID19 #CORONA #PMMODI
source