भारतीय पुलिस सेवा 1995 बैच के अपर पुलिस महानिदेशक, (अभियान) श्री संजय आनंदराव लाठकर,को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक घोषित किया गया है। प्रतिष्ठित माना जाने वाला यह पुरस्कार देश के पुलिस दलों में कार्यरत चुनिंदा अधिकारियों को दिया जाता है।

श्री लाठकर द्वारा विगत 26 वर्षों में बिहार, झारखण्ड, महाराष्ट्र राज्य एवं सीआरपीएफ में अति उत्कृष्ट सेवा प्रदान की है। इस दौरान इन्हें 8 विभिन्न पदकों से सन्मानित किया गया है जिनमे मा. राष्ट्रपति द्वारा प्रदान पुलिस वीरता पदक, 2 आंतरिक सुरक्षा पदक, मुख्यमंत्री झारखण्ड वीरता पदक, मा. राष्ट्रपति द्वारा प्रदान सराहनीय सेवा पदक व केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दिया जानेवाला उत्कृष्ट सेवा पदक शामिल है।

बिहार, झारखंड एवं महाराष्ट्र सरकार द्वारा उन्हें पहले भी कई मौकों पर पुरस्कृत किया जा चुका है। सीआरपीएफ में गडचिरौली एवं नागपुर में डीआईजी एवं रांची तथा मुंबई में आईजीपी के तौर पर नक्सलविरोधी मुहिम में किये गए उत्कृष्ट कार्य एवं प्रशासन के लिए 11 डीजी, सीआरपीएफ प्रशंसा डिस्क प्रदान की गयी है। श्री लाठकर को अभी तक 60 से भी ज्यादा प्रशंशा पत्र भी प्राप्त हो चुके हैं।