एक वक्त था, जब नीतीश कुमार मोदी के सीनियर हुआ करते थे, राजनीति में पहले आए पहले मुख्यमंत्री बने, और मोदी से पहले प्रधानमंत्री के लिए उनका नाम चर्चा में आया…हालांकि अब उन्हें मोदी से ज्यादा डर योगी से लगता है, योगी के बढ़ते कद ने नीतीश कुमार की बीपी बढ़ा दी है, हम आपको वो पांच वजह बताएं जिसकी वजह से नीतीश और मोदी की दुश्मनी अंजाम तक पहुंचने वाली है…उससे पहले सुनिए क्या सच में नीतीश को राष्ट्रपति की कुर्सी चाहिए थी ?
#nitishkumar #pmmodi #nitiayog #biharnews