फिल्में कहानियों पर बनती है लेकिन ये कहानी ही फिल्मी है. इस कहानी में शतरंज की हर बिसात मौजूद है. इसमें एक वजीर है. एक रानी है. इसमें एक वजीर राजा का नाम लेता है. फोन करता है और रानी को पटाने की लाख कोशिश करता है. रानी पट जाती है और फिर वजीर 200 करोड़ का गिफ्ट देता है. पहले वो नूरा फतेही को पसंद करता था. लेकिन जब बात नहीं बनी तो जैकनिल फर्नांडिस के पीछे पड़ जाता है और वो एक दिन उनकी बाहों में आ जाती है.
- वजीर का नाम है महाठग सुकेश चंद्रशेखर
- रानी का नाम है- खूबसूरत जैकलीन फर्नांडिस
- राजा का नाम है- अमित शाह जिनका लिया गया नाम
ठग सुकेश तकनीक का मास्टर रहा है। महज एक वर्ष में उसने जेल में बैठे बिठाए ही कई कारनामे कर दिए। फिलहाल महाठग सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में बंद है और उसने जेल से ही देश के सबसे हाई प्रोफाइल ठक को अंजाम दिया. वो कैसे हम समझाते है….उसने तिहाड़ जेल से ही फोन का इंतज़ाम किया…जेल की सलाखों के पीछे से ‘सुकेश’ ने जिसका मन किया, उसका फोन ‘स्पूफ’ पर लगा दिया। कभी वो गृह मंत्री बना तो कभी गृह सचिव। पीएमओ अधिकारी और लॉ सेक्रेटरी भी बन गया। खुद को सुप्रीम कोर्ट का जज बताकर जूनियर जज को फोन कर देता था. इसी जाल में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और उद्योगपति शिवेंद्र सिंह जैसे लोग उसके ‘जाल’ में फंस गए। एक जेल में बात नहीं बनी तो जेल बदल गई। ‘सेल’ ठीक नहीं लगा तो ‘सेल’ बदल गया। दिल्ली पुलिस ने जब इस केस की गुत्थी सुलझाई तो मालूम पड़ा कि आखिर किस तरह उसने ‘तिहाड़’ को अपने मन मुताबिक चलाया। अब हम आपको बताते है क्या है 200 करोड़ का महाठग जिसकी वजह से ये मामला उछल रहा है. जैकलीन से करीबियां बढ़ाने के लिए उसने पहला कॉल किया तो कहा गृह मंत्रालय से बोल रहा हूं।दावा किया कि वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के ‘राजनीतिक परिवार’ से है।जैकलीन को यहीं से भरोसा हो जाता है, वो उसकी जाल में फंस जाती है और फिर शुरु होता है

- इतना बड़ा दिल फेंक आशिक की 09 लाख बिल्ली गिफ्ट करता है
- सुकेश भरोस जीतने के लिए 52 लाख का बहुत महंगा घोड़ा जैकलीन को देता है
- करोड़ों का मिनी चॉपर भी देता है हालांकि उसे जैकलीन ने लौटाने का दावा किया
- जैकलीन की मां को पोर्शे कार गिफ्ट किया, जैकलीन की बहन को 1 लाख 80 हज़ार डॉलर दिए
- जैकलीन की बहन को सुकेश ने एक BMW की एक कार भी भेजता है
- जैकलीन की बहन यूएस में रहती हैं। बहन और मां के अलावा जैकलीन के भाई को सुकेश ने 15 लाख रुपए भेजे सुकेश ने जैकलीन को माणिक का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज ब्रेसलेट, 15 जोड़ी इयरिंग्स, 5 बर्किन बैग्स,
- 3 गुची के डिजाइनर बैग्स, जिम वियर सहित कई महंगे तोहफे दिए. फर्नांडीज़ को 52 लाख का घोड़ा
- 9-9 लाख की चार पर्शियन कैट्स भी तोहफे के रूप में दिए, जैकलीन को गोल्ड की डायमंड ज्वैलरी
- इतना सबकुछ कोई किसी के लिए क्यों करता होगा ? ये बात सब जानते है
- सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन के साथ फोटो दिखाकर लोगों को वो अपनी गर्ल फ्रेंड बताता था और ठग करता था
सुकेश के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही का नाम भी जुड़ गया है. नोरा पर भी सुकेश से महंगे गिफ्ट और लग्जरी आइटम लेने के आरोप हैं. इस बीच नोरा फतेही और सुकेश चंद्रशेखर की चैट सामने आई है. इस चैट में सुकेश नोरा को महंगे गिफ्ट देने की बात कर रहे हैं. नोरा फतेही भी सुकेश की गिफ्ट को स्वीकार करने की बातें कर रही हैं. लीक हुई चैट में, चंद्रशेखर ने नोरा से पूछा था कि क्या उन्हें रेंज रोवर कार पसंद है. इस पर नोरा ने जवाब दिया, “हां, यह एक अच्छी रफ यूज कार है. यह प्यारी है, यह एक स्टेटमेंट कार है.” फिर उन्होंने जवाब दिया, “मैं आपको और ऑप्शन दूंगा.
अभी कई किरदार और आएंगे. लेकिन ईडी के अधिकारी भी हैरान है कि 200 करोड़ की महाठगी कैसे कोई एक इंसान इतनी आसानी से कर सकता है। सोशल मीडिया पर जैकलीन और सुकेश के रिश्तें को लेकर कई गरमा गरम ख़बरें है लेकिन सत्य क्या ये सब जांच का विषय है।