कृषि कानूनों पर जारी किसान आंदोलन की धमक अब सड़क से लेकर संसद तक सुनाई दे रही है। संसद के बजट सत्र का आज चौथा दिन है और किसानों के मुद्दे पर आज भी हंगामा के आसार नजर आ रहे हैं। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू जारी है। आज एक बार फिर से संसद में किसान आंदोलन और कृषि कानूनों पर घमासान देखने को मिला। कल हंगामे को देखते हुए आम आदमी पार्टी के तीनों सांसदों को आज दिनभर के लिए निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा किसान दुश्मन देश के नागरिक नहीं हैं। पहले उनके मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए. कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने 19 पार्टियों की ओर से किसानों के मुद्दे पर चर्चा कराने का प्रस्ताव रखा। हालांकि, इस बीच सरकार और विपक्ष में किसानों के मुद्दे पर 15 घंटे तक चर्चा करने के लिए सहमति बन गई है। तो चलिए जानते हैं संसद की कार्यवाही से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स. live Updates
After being marshalled out of Rajya Sabha, AAP MP Sanjay Singh on Wednesday claimed the Congress has made a backdoor deal with the BJP to not raise the issue of farmers’ protests separately and aggressively inside the Parliament.
Addressing a press conference here, Singh asked the Congress to clarify its stand on the contentious farm laws enacted by the Centre recently.
source