कोरोना महामारी से आम-जीवन पूरी तरह से तहस-नहस हो चुकी है…सरकार चुनाव में व्यस्त है…और गरीब भूखे पेट सोने पर विवश है। भुखमरी का दंश झेल रहे भारत देश में नेताओं के लिए किसी की थाली में रोटी देने से ज्यादा जरूरी है..गरीबों की थाली में चुनाव परोस देना…और उसका सुख सत्ता के लिए तैयार करना…ऐसे में सवाल उठता है कि अगर इस बार लॉक डाउन लगा तो सरकार क्या करेगी ? जनता कैसे परिवार को पाल पाएगी ? दो तस्वीरें देखिए पहली तस्वीर में पीएम मोदी बंगाल में रैली कर रहे है दूसरी तस्वीर देखिए कोरोना के कारण ज्यादातर जगहों पर फिर सन्नाटा छाने लगा है…यानि एक तरफ खुला लोकतंत्र है में चुनाव ज़रुरी है और तरफ लोकतंत्र में जनता मरने को मज़बूर होने वाला है….
@Indian National Congress @BJP West Bengal @Rahul Gandhi
source
पीएम मोदी देश के पीएम हैं या बीजेपी के स्टार प्रचारक ?
Keep Reading
Add A Comment
IMPORTANT LINKS
STATES
Our Visitor







Subscribe to Updates
ऐसे और खबरों के लिए ग्लोबलभारत टीवी को सब्सक्राइब करे
© 2023 globalbharattv. Designed by Creatix Graphers Pvt. Ltd..