ये Audio भूचाल ला सकता है. दरअसल, राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल का शुक्रवार 11 जून 2021 को महोबा आगमन प्रस्तावित था। झांसी से सुबह छह बजे महोबा के लिए रवाना और साढ़े आठ बजे निरीक्षण भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करनी थी। जिसको लेकर Up Police और प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। राज्यमंत्री ढाई घंटे विलंब से महोबा आए, देरी की वजह के कारणों के बारे में जब पता किया गया तो मालूम हुआ कि मंत्री जी को जगह-जगह रास्ते में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करनी पड़ रही थी,जिसे चाह कर भी मंत्री अनदेखा नहीं कर सकते थे।
#yogiadityanath #yogiminister #ravindrajaysawal
source