पीएम मोदी की ऐसी भावुक तस्वीर आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। पीएम मोदी की ये तस्वीर बता रही है कि ये दर्द उनके लिए कितना बड़ा है। उनके हाव-भाव, नम आंखें और भींचे हाथ सब CDS बिपिन रावत के खोने की गहरी पीड़ा को बयां कर रहे हैं। मौत के बाद हुई CCS मीटिंग की एक तस्वीर आई है जिसमें पीएम मोदी अपने दोनों हाथों को मसल रहे है…ऐसे जैसे उन्होंने अपना सबकुछ खो दिया हो.
#pmmodi #narendramodi #bipinrawat #helicoptercrash
source