कहते हैं भूख न जाति देखती है धर्म, न दोस्त देखती है और न दुश्मन. दुनिया के 5 मुस्लिम देशों की जनता की भूख भी ऐसी ही हैं, जहां कुछ दिनों पहले तक बॉयकॉट इंडिया वाला प्रोपोगैंडा चल रहा था लेकिन जैसे ही याद आया कि भारत ने गेहूं नहीं दिया तो भूखे मर जाएंगे, प्रोपोगैंडा खत्म और गुहार शुरू हो गई. इन पांच देशों के नाम गौर से सुन लीजिए जिनके मुल्क में कुछ लोग कह रहे थे इंडिया का प्रोडक्ट नहीं लेंगे लेकिन अब वहां की सरकार भारत से कह रही है कि मोदीजी प्लीज गेहूं दे दो, वरना जनता भूखे मर जाएगी.
#narendramodi #worldbestleader #nupursharma
source