शपथ के पहले 10 दिन में जो ट्रेलर योगी ने दिखाया है, अगर वो पांच साल तक जारी रहा तो फिर योगी का कद क्या होगा? और योगी कहां होंगे? इसकी कल्पना भी नहीं जा सकती है…पहले 10 दिन में ही योगी का काम दावा कर रहा है कि इस बार मुसलमान हों या फिर यादव योगी का काम सबको पंसद आने वाला है..अगर इसी स्ट्राइक रेट के साथ योगी ताबड़तोड़ बैटिंग करते रहे तो अंदाजा लगाया जा सकता है वो अगले पांच साल में देश की भी पहली पंसद होंगे.
#YogiAdityanath #YogiInAction #YogiNextPM
source