Uttar Pradesh में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए चल रहे नामांकन के अंतिम दिन लखीमपुर खीरी में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जिले के पसगवां ब्लाक में सपा प्रत्याशी रीतू सिंह का नामांकन BJP कार्यकर्ताओं ने नहीं करने दिया। आरोप है कि ब्लॉक में दाखिल हो रहीं सपा प्रत्याशी के साथ BJP के कार्यकर्ताओं ने मारपीट और बदसलूकी भी की और उनकी साड़ी भी खींची। Yogi Adityanath ने घटना पर जांच के आदेश दिए है साथ ही सीओ और थाने प्रभारी को हटा दिया गया है लेकिन सवाल उठता है कि ये किस पार्टी के कार्यकर्ता है ?
#lakhimpurkhiri #upelection #blockpramukhelection
source