Global Bharat Tv ने तीन दिन पहले ही दिखाया था कि मौर्य अपने फायदे में सपा का भारी नुकसान कर रहे हैं, और ये बात अखिलेश यादव को अब समझ आ चुकी है…मिर्जापुर की मझवार सीट से मौर्य के बेहद ख़ास दामोदर मौर्य को धारा के विपरीत जाकर सपा से टिकट दिलवाया तो थोड़ी ही देर में भूचाल आ गया…सपा नेता डॉक्टर विनोद कुमार बिंद ने बीजेपी का दरवाजा खटखटाया और उन्हें मझवार से टिकट मिल गया…मौर्य ने अखिलेश यादव का ऐसा कान भरा कि 85 हज़ार ब्राह्मण वोटरों को दरकिनार कर 20 हज़ार वोटर होने के बाद भी मौर्य के साथ चले गए…यहां सीधे सीधे दिख रहा था मौर्य अपना नंबर बढ़ाने के लिए अखिलेश को धोखा दे रहे हैं, हालांकि अखिलेश यादव को ये बात समझ में आ गई है कि मौर्य तो बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं और फट से दामोदर मौर्य का टिकट काटकर रोहित शुक्ला लल्लू को टिकट दिया…यानि मिर्जापुर की मझवां सीट से रोहित शुक्ला लल्लू ने अपने दम पर मौर्य को खदेड़ दिया है…अब मिर्जापुर की मझवां सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है…बीएसपी ने बिंद को टिकट दिया है तो बीजेपी भी बिंद के साथ गई है…तो अब सपा ने मौर्य के चेले को हटा कर रोहित शुक्ला लल्लू को उतार दिया…मौर्य के चेले दामोदर मौर्य ने नामांकन भी भर दिया था…अब ऐसा क्योंकि ये भी समझिए…
#swamiprasadmaurya #yogiadityanath #mirzapur #upelection2022
source