लंदन में गरजा भारत का शेर, पहले बोला हमें हिंदू होने पर गर्व फिर कहा इस्लामिक चरमपंथी दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा, सीखाएंगे सबक, पाकिस्तान जिन जिहादियों को पाल रहा है, जिन्हें भारत के खिलाफ भड़का रहा है, जिन पर लाखों-करोड़ों खर्च कर रहा है, उनका हिसाब अब ब्रिटेन लगा. बस शर्त एक ही है कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन जाएं. पहले सुन लीजिए उन्होंने ऐसा क्या कहा जिसे सुनते ही पाकिस्तान को मिर्ची लग जाएगी और चरमपंथियों के समर्थक गुस्से में ऋषि सुनक के खिलाफ फेसबुक, ट्विटर पर नफरत फैलाने लगेंगे. फिर बताते हैं कि पूरी दुनिया चरमपंथियों से परेशान क्यों है.
#rishisunak #britain #pmmodi #islam