भारत को सीरिज़ हराकर बांग्लादेश का घमण्ड सातवें आसमान पर था, बांग्लादेश के दर्शक मैदान में खिलाड़ियों का मजाक उड़ा रहे थे, तभी आया एक भारतीय बल्लेबाज और बांग्लादेश के गेंदबाज़ों को रनों की सुनामी में ले डूबा…ईशान किशन ने एक ही पारी में पुरी दुनिया के क्रिकेट का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया…जो काम सचिन भगवान बनने के बाद कर पाए, जो काम वीरेंद्र सहवाग महान बनने के बाद कर पाए, वो काम ईशान किशन ने सिर्फ 24 साल की उम्र में ही कर दिया है…बांग्लादेश ने भारत को पहले दो मैच में हरा दिया था, प्लानिंग थी भारत को तीसरा मैच भी हरा कर भेजेंगे, पर ऐसा नहीं हुआ, ईशान किशन ने शनिवार के दिन बांग्लादेश के गेंदबाज़ों का भूत उतार दिया

हम आपको ईशान किशन की बैटिंग का एक-एक फ्रेम दिखाते और समझाते हैं…बांग्लादेश ने टॉस जीता पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, शिखर धवन और किशन ओपनिंग करने आए, शिखर धवन का बल्ला नहीं चला और 3 रन बनाकर OUT हो गए, पर ईशान किशन टिक गए, पहले पचास रन बनाया, फिर 81 गेंदों में 100 रन बनाया, 100 पूरा करने के लिए चौका मारा, और उसके बाद तो सुनामी आ गई, ले छक्का, दे छक्का, इधर छक्का, उधर छक्का, कुछ ही देर में ईशान किशन ने 6 छक्का मार कर अपना 150 रन भी बना डाले, अब बांग्लादेश के गेंदबाज़ मैदान पर थक गए, निराश हो गए पर खेल लगातार जारी था…विराट कोहली एक तरफ से सिर्फ 100 की स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे, दूसरी तरफ इशान किशन 160 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे, विराट कोहली अपना शतक नहीं बना पाए थे उससे पहले ही उन्हीं के साथ खेलते हुए ईशान किशन ने अपना दोहरा शतक बना लिया था, पर ये तो रही जानकारी अब वो सुनिए जो आपको कोई और नहीं बताएगा….हम हमेशा कहते हैं जब भी योग्यता को मिटाने के लिए कुछ अयोग्य राजनीति करेंगे, तब योग्य व्यक्ति उसका जवाब करारा देता है

BCCI के बारे में आज तो आपको कमेंट करना चाहिए, लिखना चाहिए कि अगर ऐसे खिलाड़ियों को बराबर मौका मिले तो टीम इंडिया का हाल ऐसा न होता कि हम बांग्लादेश हार जाते, खिलाड़ी की किस्मत भी होती पर ईशान किशन की पारी में योग्यता थी, भाई साहब कोई शतक चौका से मारता है, 150 रन होता है तो 6 छक्का मारता है? पर किशन ने ऐसा गियर बदला कि क्रिकेट के कई नियम टूट गए, दुनिया में कुल 9 बार दोहरा शतक लगा पर ये सबसे तेज़ दोहरा शतक था…क्रिस गेल ने इससे पहले 200 रन बनाने के लिए 138 गेंदों का सामना किया था पर किशन ने सिर्फ 126 गेंद में ही दोहरा शतक पूरा कर लिया था…वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा से भी तेज़ स्ट्राइक रेट से दोहरा शतक पूरा कर ईशान किशन ने नया रिकॉर्ड बनाया था…किसी भी विकेट कीपर बल्लेबाज़ का ये सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है

इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 183 रनों की पारी खेली थी, पर ये पारी सबसे अलग थी, एक ऐसे खिलाड़ी ने मारा जिसकी टीम में जगह ऐहसान पर बनती है, रोहित शर्मा का अंगूठा न टूटा होता तो ये खिलाड़ी आज टीम में ही नहीं होता, किसी को चोट लगती है, सीनियर खिलाड़ी थक जाते हैं तो ऐसे होनहार खिलाड़ियों को मौका मिलता है, ईशान किशन ने पारी में 10 छक्के और 24 चौके मारे हैं, यानि एक पारी में सिर्फ बाउंड्री से ही 34 गेंदों पर 156 बना लिए, ईशान किशन जब तक मैदान पर थे तब तक ऐसा लग रहा था भारत का स्कोर आज 500 के पार जाएगा

सूर्या को देर से मौका मिला सूर्या ने खुद को साबित किया, सूर्या सबको बताया किसे कहते है क्रिकेट, फिर ईशान किशन को जब भी मौका मिलता है दावे के साथ बताते हैं कि कैसे बनाते है रन, ऐसे ही जिस दिन संजू सैमसन को मौका मिल गया, उस दिन वो खिलाड़ी भी सबकी बोलती बंद कर देगा…अब तक भारत की तरफ से जिसने भी दोहरा शतक लगाया हैं वो महान खिलाड़ी बना है, या पहले से ही वो महान कहा जाता था

सचिन ने पहला दोहरा शतक लगाया तो वनडे में दोहरा शतक लगाने की परंपरा हो गई, फिर वीरेंद्र सहवाग ने भी 219 रनों की पारी खेली, इसके बाद रोहित शर्मा ने तीन दोहरा शतक लगाए, जिसमें एक 264 रनों की सबसे विशाल पारी थी…यानि ईशान किशन चौथे भारतीय बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने ये कारमाना किया है…ईशान किशन की पारी इतनी तूफानी थी कि सचिन और सहवाग का रिकॉर्ड भी पीछे छूट गया….150 रन बनाने के लिए सहवाग ने सबसे कम 112 गेंदों का सामना किया था पर ईशान किशन ने सिर्फ 103 गेंदों में अपना 150 रन बना लिए थे…जबकि रोहित ने 150 रन बनाने के लिए 117 गेंदों का सामना किया था, सचिन को ये करने में 118 गेंदों का सामना करना पड़ा था

भारत में एक ईशान किशन नहीं है, कई है पर सियासत की भेंट चढ़ जाते है, अभी तक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ की तलाश थी पर जब आपके पास ऐसा योग्य खिलाड़ी है तो तलाश किस बाती की हो रही थी? एशिया कप में KL राहुल, और रोहित शर्मा ने अच्छा नहीं खेला, फिर विश्व कप में भी ऐसा ही हुआ पर किसी ने ये नहीं सोचा कि ईशान किशन और संजू जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए…जो तूफान है, किसी भी मैच में सुनामी ला सकते हैं, क्या ईशान किशन को अब हमेशा के लिए ओपनर बनाना चाहिए या KL राहुल और रोहित को ही ओपनिंग करनी चाहिए?