महिला टीम वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी थी, कोई बैटिंग की प्रैक्टिस में लगा था, तो कोई गेंद को धार दे रहा था, लेकिन इसी बीच एक महिला खिलाड़ी का फोन बजा, फोन के दूसरी तरफ उसकी सबसे जानी-पहचानी और भरोसेमंद साथी थी, जो देश के लिए खेल भी चुकी थी, पहले उसने हाल पूछा और उसके बाद जो कहा वो होश उड़ा देने वाला था.

डरने की कोई बात नहीं है, मैं जो कह रही हूं उसे ध्यान से सुनो, अगर आप एक मैच अच्छा खेलती हैं, तो दूसरे में हिट विकेट या स्टंप आउट हो सकती है, इससे किसी को शक भी नहीं होगा, हिट विकेट के लिए 20-30 लाख रुपये और स्टंपिगं के 5 लाख रुपये आपको मिलेंगे, ये आपको तय करना है, आप कौन से मैच में ऐसा करती हैं.

बांग्लादेशी खिलाड़ी शोहेली अख्तर और लता मंडल के बीच हुई बातचीत का ये ऑडियो वहां के कई चैनल्स के पास है, जिसके सामने आते ही लता मंडल को टीम से ड्रॉप कर दिया गया, लेकिन सवाल ये है कि अगर ये खुलासा नहीं होता तो क्या होता, क्या वर्ल्ड कप जैसे मैच में भी ये खेल चल रहा है, फिलहाल टी20 महिला वर्ल्ड कप की दावेदार दो ही टीमें दिखती हैं, पहली इंग्लैंड और दूसरी भारत. भारत की शेरनियों ने पहले मैच में पाकिस्तान को मात दिया और फिर दूसरे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से ऐसा हराया कि उनकी कप्तान तक की हालत खराब हो गई. एक वक्त को ऐसा लग रहा था कि महिला टीम वेस्टइंडीज से हार जाएगी. लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने ऐसे-ऐसे शॉट लगाए, वेस्टइंडीज की महिला गेंदबाजों को दौड़ा-दौड़ाकर ऐसा कूटा कि दो ओवर रहते ही भारत ये मुकाबला जीत गया.
वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्युज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, लेकिन 4 रन पर ही पहला विकेट गिर गया, शुरुआती 6 ओवर में सिर्फ 29 रन बने, लेकिन दूसरे विकेट के लिए जोरदार साझेदारी हुई, पर 14वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने लगातार दो विकेट झटककर वेस्टइंडीज की हवा खराब कर दी, आखिर में वेस्टइंडीज की टीम 6 विकेट खोकर सिर्फ 118 रन बना सकी, इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया का पहला विकेट चौथे ओवर में गिरा, जब स्मृति मंधाना सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गईं, उसके बाद इसी ओवर में जेमिमा भी एक रन बनाकर आउट हो गईं, पर उसके बाद शेफाली ने टीम को संभाला और आखिर में कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने शानदार साझेदारी की, पर एक वक्त ऐसा आया जब वेस्टइंडीज की कप्तान डाइव लगाकर गेंद पकड़ने के चक्कर में चोटिल हो गईं और मैच को बीच में छोड़कर ही उन्हें फील्ड से बाहर आना जाना पड़ा, हालांकि तब टीम इंडिया को तीन ओवर में सिर्फ 6 रन की जरूरत थी, अगर कप्तान पिच पर होतीं तो भी ऋचा के बल्ले को रोकना उनकी टीम के लिए मुश्किल था. और आखिर में विनिंग रन भी ऋचा घोष ने ही लिया.और ये साफ हो गया कि टीम कोई भी हो, महिला शेरनियां उन्हें हराकर वर्ल्ड कप लाएंगी.
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की टीम खाली हाथ लौट आईं थी, लेकिन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम का जलवा इस वर्ल्ड कप में शुरू से ही दिख रहा है, पहले पाकिस्तान को पीटा और फिर वेस्टइंडीज को, खिलाड़ियों का रूख देखकर ऐसा लग रहा है जैसे जो सामने आएगा वो मात खाएगा.
फिलहाल देश के करोड़ों फैंस भी यही चाहते हैं, चाहे वो रोहित की टीम हो या हरमनप्रीत की, हर किसी को यही उम्मीद है कि आईसीसी टूर्नामेंट का सूखा खत्म हो, अगर महिला टीम का विजय रथ ऐसा ही चलता रहा तो फिर देश कहेगा जो म्हारे छोरे न कर सके, वो छोरियों ने कर दिखाया.