2024 में मोदी को कितनी सीटें आएंगी? ये ऑनलाइन सर्वे है? आपका कमेंट ही वोट है!
मोदी का विरोधी कौन होगा?A-नीतीश कुमार,B-राहुल गांधी,C-ममता बनर्जी,D-केजरीवाल
क्या आप मोदी के काम से खुश हैं या 2024 में मोदी की जगह किसी और को लाएंगे!

हम आपको एक तीन मिनट 50 सेकंड की रिपोर्ट दिखाते हैं? पूरी रिपोर्ट देखकर आप सवाल का जवाब दीजिए? 2024 में क्या होने वाला है, मोदी को हराने के लिए 2024 में सारे प्रयोग होंगे, जनता तय करेगी किसका प्रयोग सही है या ग़लत है? पहला सवाल है आप मोदी के काम से कितने ख़ुश हैं? क्या आपको कोई और विकल्प दिखता है? नीतीश कुमार एक तरफ नरेंद्र मोदी का विकल्प बनने की कोशिश कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल को भी लगता है कि वो मोदी को रोक सकते हैं? तीसरी तरफ अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और केसीआर की टीम है जो मोदी को हराना चाहती है? लेकिन तय जनता को करना है जीतेगा कौन? पीएम मोदी के राज़ में महंगाई और बेरोज़गारी दो मुद्दा सबसे ज्यादा हावी है? फिर भी क्या ये दो मुद्दा राष्ट्रवाद के आगे फीका पड़ जाएगा ? आज जो लोग मोदी का विरोध कर रहे हैं वो राष्ट्रवाद के लिए 2024 में फिर से मोदी को लाएंगे या फिर कोई विकल्प तलाशा जाएगा ?
पहला सवाल- PM मोदी के पास ऐसी कौन सी कला है जो किसी और के पास नहीं है?
दूसरा सवाल- PM मोदी को रोकने के लिए विपक्ष का सबसे मज़बूत दावेदार कौन होगा?
तीसरा सवाल- क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में PM को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलेंगी?
चौथा सवाल- बढ़ी हुई महंगाई से क्या आप इतने परेशान हैं कि वोट मोदी को नहीं देंगे?
पांचवां सवांल- क्या बेरोज़गारी सबसे बड़ा मुद्दा होगा, और इसके लिए किसी और को चुनेंगे?
छठवां सवाल- मोदी सरकार के किस काम से आप ख़ुश हैं? किस काम से नाराज़ हैं?
सातवां सवाल- अग्निपथ योजना के बाद भी क्या आपको लगता है मोदी बेस्ट हैं?
आठवां सवाल- देश में बढ़ता सांप्रादियक माहौल का जिम्मेदार आप किसे मानते हैं?
नौवां सवाल- तेज़ी से बनते रोड, एयरपोर्ट या अस्पताल से आप खुश हैं?
दसवां सवाल- क्या मोदी को 2024 में सीट छोड़कर योगी को मौका देना चाहिए?
11वां सवाल- देश को केजरीवाल मॉडल पसंद है या फिर मोदी मॉडल?
12वां सवाल- मोदी की विदेश नीति अच्छी है या सिर्फ दिखावा है?
13वां सवाल- मोदी सरकार का सबसे अच्छा मंत्री कौन है?
14वां सवाल- आप बीजेपी को वोट देते हैं या फिर मोदी को वोट देते हैं?
15वां सवाल- क्या मोदी सरकार CBI, ED जैसी एजेंसियों का ग़लत प्रयोग कर रही है?
16वां सवाल- क्या आप को लगता है मोदी सरकार में भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है?
17वां सवाल- ममता, केजरीवाल, अखिलेश यादव या फिर नीतीश कुमार में बेस्ट कौन हैं?
18वां सवाल- क्या सरकार अंबानी-अडानी के लिए काम कर रही है, जनता के लिए नहीं?
19वां सवाल- क्या बीजेपी गुजरात, हिमाचल और राजस्थान में सरकार बना पाएगी?
20वां सवाल- सोनिया राहुल गांधी को जेल में डालने की कोशिश पर क्या कहेंगे?

ये 20 सवाल ऐसे है, जिसका जवाब आप दे सकते हैं, कई दर्शकों का जवाब सही लगने पर हम एक स्टोरी में आपको जगह देंगे…इसलिए किसी भी सवाल का जवाब देकर आप सर्वे में भाग ले सकते हैं? 2024 के चुनाव से पहले ये सवाल होंगे जो जनता के बीच राजनीतिक पार्टियां लेकर आ सकती हैं? फिलहाल देश का मूड शांत है, और ये देख रहा है कि मोदी की जगह हमें किसी को चुनना है या नहीं ? विपक्षी पार्टियां मोदी का विरोध तो कर रही हैं लेकिन वो विरोध जनता तक नहीं पहुंच रहा है? पीएम मोदी की लोकप्रियता क्या फिर से सुनामी लाएगी और विपक्ष डूब जाएगा ? क्योंकि जिस स्टाइल में मोदी सरकार काम कर रही है उस स्टाइल में विपक्ष की तैयारी नहीं लगती है ?