
T20 world cup-संजू सैमसन का नाम टीम में नहीं आया तो पूरा देश बीसीसीआई नाराज हो गया. संजू सैमसन ने अपने फेसबुक पर फोटो अपलोड की है, ये तस्वीर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने के करीब दो घंटे बाद की है, तस्वीर में संजू सैमसन डूबते सूरज के साथ वो मोबाइल में कुछ देख रहे हैं, चेहरे पर वर्ल्ड कप में न चुने जाने का दर्द साफ झलक रहा है, लोग कमेंट में उन्हें दिनेश कार्तिक की तरह सब्र रखने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन आखिर सब्र कैसे होगा, जब ऋषभ पंत जैसे लापरवाह खिलाड़ी की वजह से उनका पत्ता कट रहा हो.
ये तस्वीर देखिए, संजू सैमसन ने जब अपने टी-20 करियर में पांच हजार रन जड़े तो ऋषभ पंत ने उन्हें सलाम किया, अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सैमसन का नाम विराट और रोहित जैसे उन 12 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने टी-20 में पांच हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. एशिया कप में हार के बाद से ही संजू सैमसन को टीम इंडिया में लाने की मांग उठ रही है, आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सैमसन को 14 करोड़ में खरीदा, जबकि ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ में खरीदा और तब भी वो टीम पर बोझ ही बने रहे थे, इसीलिए कहा जा रहा है कि अगर वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार हुई तो पंत को हमेशा-हमेशा के लिए आराम दिया जा सकता है. या खुद भी पंत जवानी में ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. पंत वाला ही हाल केएल राहुल का भी है, जिन्हें हटाने की मांग टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर तक कर चुके हैं, गावस्कर ने कहा था

केएल राहुल की बल्लेबाजी पर गावस्कर बोले- केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को टीम में जगह दी जा सकती है, जिम्बावे के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार रहा था, फिर भी बाद के मैच में उन्हें जगह नहीं मिली, वर्ल्ड कैप में हर मैच अहम है, सिर्फ एक मैच में अर्धशतक मारने से काम नहीं चलता, राहुल का रन नहीं बना पाना चिंता की बात है.
ऐसा लगता है कोविड और चोट से अब तक राहुल ठीक से उबर नहीं पाए हैं, अगर ऑस्ट्रेलिया औऱ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज और वर्ल्ड कप में नहीं चले तो उन्हें और आराम मिल सकता है. एशिया कप में मिली हार में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने निभाई, पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों में तो चहल की बॉलिंग इतनी खराब रही कि एक भी विकेट नहीं ले पाए, एक मैच में 4 ओवर में 32 रन लुटाए तो दूसरे में 4 ओवर में ही 43 रन दे डाले, अब ऑस्ट्रेलिया में चहल क्या कोई कमाल दिखा पाएंगे ये सवाल लोगों के मन में बरकरार है, ये हो सकता है कि हर खिलाड़ी हर मैच में नहीं चले लेकिन लंबे समय से कोई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म में रहे तो कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी पर भी सवाल उठने लगते हैं फिर तो चहल और भुवनेश्वर कुमार की बात ही अलग है.
भुवनेश्वर कुमार की गिनती महान गेंदबाजों में होती है लेकिन जिस कदर एशिया कप में रन लुटाते रहे, उससे लोगों को समझ नहीं आ रहा कि वर्ल्ड कप में ये क्या करेंगे, ऐसे ही महान गेंदबाज आर अश्विन भी हैं, जिनसे देश को उम्मीद हैं, इसके अलावा दिनेश कार्तिक को भी इस बार मौका मिला है तो वो खुद को साबित कर सकते हैं. लेकिन अगर फिर भी टीम इंडिया हार गई तो समझिए इन 6 खिलाड़ियों का बोरिया बिस्तर हमेशा-हमेशा के लिए टीम इंडिया से सिमट जाएगा. फिर न तो गांगुली किसी खिलाड़ी को बचा पाएंगे, न द्रविड़ और रोहित किसी की पैरवी कर पाएंगे क्योंकि देश की जनता ऐसी टीम चुने जाने से बीसीसीआई से पहले नाराज है और लोग पहले से ही हार की बधाई देने लगे हैं, कहते हैं मैच से पहले ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए लेकिन इस बार की टीम के प्रदर्शन को देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है, एक महीने बाद वर्ल्ड कप में अगर जीत हुई तो संजू सैमसन जैसे नए खिलाड़ियों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है और अगर हार हुई तो फिर कुछ खिलाड़ी जवानी में तो कुछ 35-40 की उम्र में संन्यास का ऐलान करेंगे और नए खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, जिसकी टीम को जरूरत भी है.