श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए महेश शर्मा योगी के सबसे बड़े अधिकारी से भिड़े,अब उसी को बचाएंगे?
डॉ. महेश शर्मा- भाई साहब प्रणाम, डॉ, महेश बोल रहा हूं
मांगेराम त्यागी- हां जी भाई साहब
डॉ. महेश शर्मा- भाई साहब इस विषय में हमारी मदद करो, ये जो इस तरह से, भाई मैंने त्यागी समाज के खिलाफ एक शब्द बोला हो? मैंने कहा हो त्यागी के खिलाफ? त्यागी-ब्राह्मण सब एक माने जाते हैं, अब ये क्या कर रहे हैं, समाज की खाई को बढ़ा रहे हैं, बड़ी मुश्किल से तो ब्राह्मण लोग कहीं न कहीं इकट्ठा होते हैं.
मांगेराम त्यागी- एमपी साहब मेरी बात सुन लो
डॉ. महेश शर्मा- हां सुनाओ भाई
मांगेराम त्यागी- दो दिन से फोन कर रहा था आपको, आपको भी पता है ये किस तरह का प्रकरण था और क्या से क्या बनाया. और जिस किस्म का महिला और बच्चों का उत्पीड़न किया गया पुलिस के द्वारा, आप लोगों ने. आप एक बताओ, त्यागी समाज प्रचंड वोट दे रहा है भाजपा को, इसको क्या कहते हैं, जिस तरह इस समाज ने बहनजी को वोट दिया न, लोग हमारे से लड़ते हैं, अगर हम कुछ कह भी दें. आपने बिना सोचे समझे काम करा दिया एमपी साहब, आपको वोट नहीं दिया इन लोगों ने?
डॉ. महेश शर्मा- भाई साहब, मैंने कब मना किया, और मैं उसके लिए थोड़े गया था. तीन साल पहले मैं गया, दो साल के बाद मेरे के पास कॉल आई मेरी पार्टी से
मांगेराम त्यागी- एमपी साहब, आप न राजेन्द्र अग्रवाल जो एमपी हैं, डिसीजन ले लिया, उसके बच्चे आपसे रोए थे, आपका ये फर्ज था कि मैनेज करते, त्यागी और ब्राह्मणों में क्या फर्क है. आपकी छवि देश और प्रदेश में धूमिल हुई है, हमारा जो युवा वर्ग है, त्यागी समाज का, हमारी तरफ ब्राह्मण भी जुड़ रहा है, वो भाजपा का इलाज करेगा.
डॉ. महेश शर्मा- भाई साहब मैंने चिट्ठी जारी करके कह दी न
मांगेराम त्यागी- आपने चिट्ठी जारी कर दी न, आपका जो प्रमुख सचिव है अवनीश अवस्थी, उसको फोन करो और फिर 5-7 घंटे में इसकी धारा कम करो और बाहर करो.
डॉ. महेश शर्मा- भाई साहब मेरी बात सुनो, मैं कहता हूं गैंगस्टर एक्ट लगना गलत, 6 बच्चों को गिरफ्तार होना ये भी गलत है
मांगेराम त्यागी- एमपी साहब आप जब इतनी जल्द पकड़वा सकते हो तो छुड़वा नहीं पाओगे, आपका फर्ज नहीं बनता कि अन्याय हो रहा है इसके साथ यानि कि संसद भवन में आतंकवादी घुस सकते हैं, उसके घर में भी कोई नहीं मिलने जा रहा है, आपने क्या सवाल उठाया कि भाई उसके बच्चों से रिश्तेदार नहीं मिल सकते, आपका भी फर्ज बनता है, माननीय योगी जी थोड़े इसे देख रहे हैं, मेरा आज आपसे ये कहना है कि 21 तारीख तक बवाल मचेगा, हमारे ऊपर लाठीचार्ज करवाओ या धारा हटवाओ और इसे छुड़वाओ.
डॉ. महेश शर्मा- मैं दोनों विषयों में आपके साथ हूं, 6 बच्चे तुरंत छुटना चाहिए, ये पड़ोसियों की लड़ाई का मामला था, इसपर मैंने तो नहीं कही गैंगस्टर एक्ट लगाओ.
मांगेराम त्यागी- वो भी अपनी महिला है, हम किसी महिला को नहीं कहते, वो उस कॉलोनी की अध्यक्ष थी, चेयरमैन थी, क्यों गई वहां भिड़ने. उसका पति नहीं था, आपको नहीं पता ये क्या है, राजेन्द्र अग्रवाल त्यागी वोटों से एमपी बना है, डेढ़ लाख वोट हमारे वहां है, आपके दिमाग में ये है कि हम भाजपा के हैं तो दिमाग से भूंस भर देंगे.
डॉ. महेश शर्मा- भाई साहब हमने ब्राह्मण त्यागी को अलग किया ही नही, मेरा दोष क्या है
मांगेराम त्यागी- आपका दोष ये है कि एमपी साहब एक महिला का ऑडियो वायरल हो रहा है, कि मेरे साथ रेप हुआ है, आपने कोई कार्रवाई नहीं करवाई. वो भी तो महिला है जो श्रीकांत त्यागी है, उसकी घरवाली तो महिला होगी.
डॉ. महेश शर्मा- क्या मैंने कहा 6 बच्चो को गिरफ्तार करो, सोसाइटी वालों ने घेरकर गिरफ्तार करवाया
मांगेराम त्यागी- सोसाइटी वालों को कहो आसमान में चले जाओ ये जमीन त्यागियों और गुर्जरों की है, एमपी साहब सुनो इसको आप प्रमुख सचिव से बात करो, योगीजी से बात करो, 4-5 घंटे में छुड़वा लो
डॉ. महेश शर्मा- 6 बच्चों को छुड़वाने का करते हैं,
मांगेराम त्यागी- श्रीकांत त्यागी धारा हटवाइए, कानून अपना काम करेगा
डॉ. महेश शर्मा- भाई साहब धारा कोर्ट में ठहरेगी नहीं, किसे फोन करूं आप बताओ
मांगेराम त्यागी- इनपर काम करवाओ, हम 21 तारीख को आ रहे हैं, वरना बवाल मचेगा
मांगेराम त्यागी- हमारे लिए सरकार आप हैं, आपने ही सरकारी चार्ज भिड़वाए तो सरकार कहां से बीच में आएगी नोएडा, गाजियाबाद के सरकार आप हो, आप जब कमिश्नर को धमका सको, एफआईआर दर्ज करवा सको तो हम क्या बंधुआ मजदूर हैं भाजपा के, आप नुकसान करा रहे भाजपा का,
डॉ. महेश शर्मा- भाई साहब, मैं दोनों विषयों पर आपके साथ हूं, 6 बच्चों को छुड़ाना और गैंगस्टर एक्ट हटवाना
मांगेराम त्यागी- ये नंबर है मेरा धारा कटवा के मुझे बताओ आप
डॉ. महेश शर्मा- मैं दिल्ली जा रहा हूं बात करता हूं