ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐसा हाल सालों बात हुआ, भारत के बुढ़े शेरों के आगे पूरी टीम का ऐसा हाल हुआ कि वो न शर्म बचा पाए न ही अपना रिकॉर्ड, सूर्या ने छक्का मारा या नहीं ये मत पूछो, पर इतना जान लो कि शमी ने छक्के की बारिश कर बता दिया जिस पिच का बहाना बताकर ऑस्ट्रेलिया रो रही थी उसी पिच पर राहुल द्रविड़ के कहने पर शमी ने छक्कों की बारिश कर दी…पहले पारी में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 177 रन बना पाई थी, कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं बना पाया था, जडेजा पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया, पर काम न आया, भारतीय शेरों ने कमाल कर दिया, 400 रन बना 223 रनों की लीड ले ली, लेकिन पहले सुनिए कैसे शमी ने मैसेज मिलते ही छक्के की बारिश कर दी

मोहम्मद शमी 6 रन पर बैटिंग कर रहे थे. एक दो बार बीट हुए तो कोच राहुल द्रविड़ ने जयदेव उनादकट को मैदान पर कुछ बताकर भेजा, उन्होंने शमी को आकर वही बात बताई कि, भाई अपना विकेट सस्ते में नहीं देना है. फिर क्या था पहले शमी ने डिफेंस करके दिखाया, फिर जो लंबे-लंबे छक्के लगाए वो लाजवाब थे. कंगारू सोच रहे होंगे हमने कोहली को आउट कर लिया, सूर्या को आउट कर लिया लेकिन ये शमी छक्के मार रहा है, क्या हम इतने बेकार हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के मर्फी ने सात विकेट चटकाए लेकिन शमी ने उसी बॉलर को लगातार दो छक्के उड़ाये. शमी ने कई भारतीय दिग्गजों को पीछे छोड़ा है, वो भी आपको बताएंगे लेकिन पहले जानिए कि भारत ने उस पिच पर 400 रन जड़ दिये जिसे ऑस्ट्रेलिया वाले हव्वा बता रहे थे.

रोहित शर्मा ने तो कल शतक लगाया ही था, उसके बाद रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने कंगारुओं की जमकर खबर ली. रवींद्र जडेजा तो आज आते ही आउट हो गए लेकिन फिर मोर्चा अक्षर पटेल ने संबाल लिया और उनके साथ मिलकर मोहम्मद शमी ने कमाल कर दिखाया.
मोहम्मद शमी ने 47 गेंदो में 37 रनों की पारी खेली जिसमें तीन छक्के जड़े. इन छक्कों के साथ मोहम्मद शमी ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसे वो ड्रेसिंग रूम में गर्व और खुशी के साथ हमेशा बताया करेंगे. और कोच को भी चिढाया करेंगे. दरअसल टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद शमी ने छक्के मारने के मामले में पहले पुजारा को पीछे छोड़ा, फिर राहुल द्रविड़ को और अब विराट कोहली को भी. लेकिन इससे ज्यादा जरूरी बात ये है कि शमी की पारी ने भारत को 400 के आंकड़े तक पहुंचाने में मदद की. और भारत की लीड को 223 रनों तक पहुंचाया. जिसका मतलब है कि अब भारत का हारना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. क्योंकि जिस पिच पर पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रन बना पाई थी. वो पिच अब और भी खतरनाक हो चली है. तो यहां सर्वाइव करना कंगारू बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा.
मोहम्मद शमी ने जो पारी खेली उसके बाद वो इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगे. और लोग कहने लगे 10वें नंबर का बल्लेबाज समझकर गेंदबाज समझे क्या, ऑलराउंडर है मैं.

टीम इंडिया वैसे भी आजकल एक रिकॉर्ड पर बैठी है, उसने पिछले 10 साल में जब भी 200 से ज्यादा रनों की लीड ली है तो सामने वाली टीम हर बार इनिंग से हारी है. और ऐसा पिछले 10 साल में 10 बार ही हुआ है और आज 11वीं बार भी हो सकता है.
अब ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले 223 रनों को उतारने का टारगेट है उसके बाद भारत के लिए कोई टार्गेट सेट करने की स्थिति में वो पहुंचेंगे जिसकी उम्मीद बेहद ही कम लगती है. पहली इनिंग में जडेजा ने पंजा खोला था, अश्विन ने तीन विकेट चटकाए थे लेकिन अक्षर पटेल को विकेट नहीं मिला था लेकिन पटेल ने 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली है और अब उनके पास मौका है विकेट चटकाने का. वैसे भी पिच बापू के मतलब की हो गई है.
भारतीय टीम ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है कि अब उन सभी कंगारुओं और अंग्रेजों के मुंह बंद कर दिये हैं जो बिना खेले ही पिच पर सवाल कर रहे थे. बिना वजह की कंट्रोवर्सी क्रिएट कर रहे थे. जडेजा को बेईमान बता रहे थे. भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हें अपने बल्ले से जवाब दिया है और कहा है कि अपने स्किल पर काम कीजिए जबान से क्रिकेट नहीं खेला जाता.