2023 फोर्ब्स की लिस्ट में भारतीय भाइयों ने भी झंडे गाड़े
फोर्ब्स हर साल दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट जारी करता है. इस बार भी की है, लकिन अबकी बार की लिस्ट खास है. क्योंकि गौतम अडानी को लेकर लोगों के बीच बहुत उत्सुकता है कि वो किस नंबर पर हैं. लेकिन भारत के लिए इससे भी बड़ी बात ये है कि जहां एक तरफ दुनिया में अरबपतियों की संख्या कम हुई है तो दूसरी तरफ हिंदुस्तान में पिछले साल के मुकाबले ये संख्या बढ़ गई है. एक और चौंकाने वाला नाम इस लिस्ट में गौतम अडानी के भाई का है. दुनिया गौतम अडानी पर नजरें टिकाये रही और उनके भाई ने अलग ही झंडा गाड़ दिया. लेकिन वो करते क्या हैं. ये बताएं उससे पहले जानिए एक 99 साल के बुजुर्ग की कहानी जो उम्र के आखिरी पड़ाव पर आकर फोर्ब्स के अमीरों की लिस्ट में फिर से शामिल हुए हैं.
इनका नाम है केशब महिंद्रा, जिनकी संपत्ति 1.2 बिलियन डॉलर हो गई है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमेरिट्स चेयरमैन केशब महिंद्रा ने 1947 में कंपनी ज्वाइन की थी. वो केंद्र सरकार की कई उद्योग समितियों में भी रहे हैं.

अमीरों की संपत्ति बताने वाली इस लिस्ट में भारतीयों का जलवा रहा है. 2022 में फोर्ब्स ने 2668 अरबपतियों की लिस्ट जारी की थी. लेकिन इस साल 2640 अरबपतियों की लिस्ट जारी की गई है जिसका मतलब है कि दुनियाभर में 28 अरबपति कम हो गए. लेकिन भारत में अरबतियों की संख्या बढ़ी है. पिछली बार इंडिया में 166 बिलिनेयर थे जो अब बढ़कर 169 हो गए हैं.
भारतीयों का दबदबा अभी भी दुनिया में कायम है और मुकेश अंबानी इस बार भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं, पिछले साल पहले गौतम अडानी थे. वो दुनिया में दूसरे नंबर पर थे. लेकिन अब 24वें नंबर पर आ गए हैं. दुनिया के सबसे अमीरों की बात करें तो उसमें टॉप-25 में दो भारतीय शामिल हैं. गौतम अडानी के अलावा मुकेश अंबानी नौवें नंबर पर हैं.
इस लिस्ट में गौतम अडानी के भाई का नाम सबसे चौंकाने वाला है. विनोद अडानी 10 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में शामिल हुए हैं. भारत अमीरों की लिस्ट के मामले में तीसरे नंबर पर है. दुनिया में सबसे ज्यादा अरबपित अमेरिका में रहते हैं. दूसरे नंबर पर चीन है और तीसरे नंबर पर भारत का नाम है.
निखिल कामथ भारत के सबसे युवा अरबपति बने हैं. एक वक्त था जब निखिल 250 रुपये कमाते थे लेकिन अब उनकी नेटवर्थ 1.1 अरब डॉलर है.
फोर्ब्स की लिस्ट में भारतीय भाइयों ने भी झंडे गाड़े हैं. गौतम अडानी और उनके भाई विनोद अडानी फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल हैं. दूसरे निखिल कामथ और नितिन कामथ भाइयों की जोड़ी है. एक जमाना होता था जब इस लिस्ट में अंबानी बंधुओं का जलवा रहता था लेकिन अनिल अंबानी अब कर्ज में डूब गए हैं.
खास बात ये है कि फोर्ब्स की लिस्ट में इस बार जो तीन भारतीय अरबति बढ़े हैं वो तीनों महिलाएं हैं. राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 5.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. साइरस मिस्त्री की पत्नी रोहिका मिस्त्री का भी नाम शामिल है. लेकिन इसमें सबसे खास नाम है सरोज रानी गुप्ता का जिनकी नेटवर्थ 1.2 बिलियन डॉलर है. ये सेल्फमेड अरबपति हैं. इनके पति या पिता का इसमें कोई हाथ नहीं है.
फोर्ब्स की लिस्ट में गौतम अडानी दूसरे नंबर से खिसककर 24वें नंबर पर आ गए हैं. लेकिन उनके भाई की एंट्री उन्हें कुछ राहत दे सकती है. हालांकि भारत के लिए खुश होने का मौका है क्योंकि दुनिया जहां मंदी से जूझ रही है वहीं भारत में अमीरों की संख्या बढ़ी है.