रोहित के बाद पांड्या बनेंगे कप्तान, दिग्गजों ने कहा इंडिया को दूसरा धोनी मिल गया है!
2 साल बाद मिल सकती है टीम इंडिया की कमान, कप्तानी के तीन दावेदारों को पछाड़ा
बुरे दौर को झेला,टीम से बाहर हुए,फिर गुजरात की कप्तानी मिली और बदल गए पांड्या

रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले एक साल में टीम इंडिया कोई सीरीज नहीं हारी है, जिस मैच में पांड्या होते हैं उसे जीतने का चांस अब बढ़ जाता है, इसिलिए लोग पांड्या की तुलना धोनी से करने लगे हैं, हालांकि धोनी बनने के लिए पांड्या को अभी और मेहनत करनी होगी लेकिन पांड्या के शुरुआती करियर का परफॉर्मेंस देखें तो लगता है पांड्या अब तक के सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं, पाकिस्तान के जिस बॉलर ने बड़े-बड़े दिग्गजों को आउट कर दिया, उसकी बॉल पर छक्का मारकर पांड्या ने क्या गजब जीत दिलाई, इसलिए पूरा हिंदुस्तान पांड्या का मुरीद हो गया है, ख़बर ये भी है कि पांड्या को अगले दो साल में कप्तानी दी जा सकती है, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का कहना है कि

टीम इंडिया के लिए पॉजिटिव बात यह है कि हार्दिक पांड्या में एक स्वैग है. उनका कॉन्फिडेंस है, वो विव रिचर्ड्स की तरह वॉक करते हैं. जिस लिहाज़ से वह छक्के लगाते हैं वह भरोसा दिलाते हैं कि हां मैं हूं. उनकी पारी में वो दम दिखा है. पांड्या को टीम इंडिया की कमान दे देनी चाहिए, वो बहुत शांत है और बल्लेबाजी अच्छी कर रहे हैं, मुझे लगता है कि वो एमएस धोनी की तरह बन गए हैं.
हरभजन सिंह, पूर्व क्रिकेटर

मतलब इंडिया को अब दूसरा धोनी मिल चुका है, धोनी 7 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते थे, लेकिन हार्दिक पांड्या तब 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते थे, दोनों के बीच कुछ सालों पहले इतना अंतर था कि कोई कह भी नहीं सकता था कि हार्दिक पांड्या देश के अगले धोनी होंगे. एक वक्त ऐसा भी था कि जब हार्दिक ने खुद कहा था कि धोनी ने उन्हें काफी सपोर्ट किया है, महेन्द्र सिंह धोनी अपनी टीम में युवा खिलाड़ियों को खूब मौका देते थे, ये वक्त भी हार्दिक को मौका देने का है.

35 साल के रोहित शर्मा साल 2023 के बाद तीनों तरह के फॉर्मेट में कप्तानी नहीं कर पाएंगे
कप्तानी की रेस में राहुल,रिषभ पंत और जसप्रीत बुमराह शामिल थे,इन्हें कप्तानी मिली भी है
लेकिन हार्दिक पांड्या ने इन सबको पीछे छोड़ दिया और अब ऑलराउंडर कप्तान बनने वाले हैं
केएल राहुल का बल्ला तो कुछ दिनों से ऐसा खामोश है कि उन्हें बाहर भी किया जा सकता है
आईपीएल 2022 में पांड्या ने गुजरात टायटंस को चैंपियन बनाया, फिर विदेश दौरे पर भी गए
वहां तीन मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की और तीनों मैच में भारत को जीत दर्ज करवाई

यही वजह है कि सिर्फ टीम इंडिया के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी उनकी तारीफ कर रहे हैं, अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने तो ये तक कहा कि अगर टीम में हार्दिक पांड्या होते हैं तो कप्तान के पास कई सारे ऑप्शन होते हैं, आईपीएल की जिम्मेदारी ने हार्दिक पांड्या को बिल्कुल बदल दिया है, ये बात सच है कि चार साल पहले एशिया कप 2018 में हार्दिक दर्द की वजह से स्ट्रेचर पर बाहर आए थे, उनकी फिटनेस उनके आड़े आ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने फिटनेस पर ध्यान दिया, शादी से पहले ही बच्चों के बाप बने हार्दिक ये नहीं सोचते कि दुनिया क्या कहेगी बल्कि वो अपनी रफ्तार में चलते रहते हैं, बड़े भाई क्रूणाल पांड्या से भी उनका कुछ साल पहले विवाद हुआ था, बाद में पता चला कि पैसे की वजह से दोनों के बीच अनबन हुई लेकिन अब हार्दिक शायद ही इन बातों को तवज्जों दे. अगर उन्हें धोनी की तरह बनना है तो क्रिकेट के मैदान से लेकर निजी जिंदगी तक में कैप्टन कूल बनकर रहना होगा, वैसे आपको क्या लगता है कि पांड्या टीम इंडिया के अगले धोनी बन पाएंगे, हमें कमेंट कर जरूर बताएं