आधी रात को अचानक महाराष्ट्र पहुंचे डोभाल, गवर्नर, CM और DGP से की अलग-अलग मुलाकात
हर किसी से पूछा एक ही सवाल,14 साल पहले की सुनाई कहानी, ऑपरेशन ‘समुद्री शेर’ होगा शुरू!
गणेश पूजा में पहुंचे शाह तो लोग बोले- यहां भी सियासत,डोभाल की तस्वीर आई बदल गया खेल

अजीत डोभाल गणेश पूजा में पहुंचे तो सबको लगा कि डोभाल का धर्म की ओर रूझान बढ़ गया है लेकिन इस तस्वीर के पीछे की असल कहानी कुछ और है. अमित शाह के दौरे से ठीक तीन दिन पहले डोभाल मुंबई पहुंचे, पहुंचते ही वहां के गर्वनर, मुख्यमंत्री और डीजीपी के साथ मीटिंग की. क्या उन्हें शाह की सुरक्षा की चिंता थी या फिर महाराष्ट्र पर कोई बड़ा खतरा मंडरा रहा है? दावा ये भी किया जा रहा है कि मुलाकात में हर किसी को डोभाल ने 14 साल पहले की कहानी सुनाई. वो कहानी क्या थी और ऑपरेशन समुद्री शेर क्या हो सकता है वो बताएं उससे पहले सुनिए डोभाल महाराष्ट्र गए क्यों थे. दरअसल 20 अगस्त को महाराष्ट्र के ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल नंबर पर एक मैसज आया.

जी, मुबारक हो, मुंबई में 6 आतंकी मिलकर ऐसा धमाका करने वाले हैं कि 26/11 की याद ताजा हो जाएगी. यूपी एटीएस मुंबई को उड़वाना चाहती है, कुछ इंडियन मेरे साथ हैं, मेरी लोकेशन ट्रेस करोगे तो विदेश की मिलेगी, अजमल कसाब की तरह हमारे लोग हमले करेंगे.
यही वो मैसेज था जिसने डोभाल को दिल्ली से मुंबई पहुंचा दिया, क्योंकि मुंबई पुलिस इस मामले में कुछ खास जांच नहीं कर पाई, जिस नंबर से मैसेज आया वो पाकिस्तान का था, इस बार डोभाल 26/11 वाली गलती नहीं दोहराना चाहते, इसलिए जो भी धमकी गंभीर दिखती है तुरंत वहां जायजा लेने पहुंच जाते हैं. कुछ दिन पहले मुंबई में समुद्र से हथियार और नाव भी मिले थे, हालांकि बाद में पता चला कि वो आतंकियों की नहीं थी, लेकिन फिर भी अलर्ट रहना जरूरी है. इसिलिए डोभाल ने पहले डीजीपी से पूछा कि 14 साल पहले आप कहां थे, 26/11 जैसी वारदात से निपटने के लिए आप कितने तैयार हैं, उसके बाद गर्वनर और सीएम शिंदे से भी यही सवाल पूछा, उसके बाद अपनी प्लानिंग बताई. आतंकी समुद्र के रास्ते मुंबई में घुस सकते हैं इसिलिए ऑपरेशन समुद्री शेर के सहारे उन्हें ढूंढकर निकाला जाए, अगर मुंबई में आतंकी घुस गए हैं तो उनकी पहचान कीजिए और गिरफ्तार कीजिए, जो भी संदिग्ध दिखे उसे पकड़िए, रसूख और पैसे वाली बात को भूल जाइए, यूपी में एटीएस अच्छा काम कर रही है, उसी तर्ज पर आपको भी करना होगा.
आतंकी यूपी एटीएस से इसलिए बौखलाएं हैं क्योंकि गोरखपुर से सहारनपुर तक हर साजिश फेल हुई
सीएम योगी के रहते सुरक्षा में सेंध मुश्किल है, इसलिए मुंबई में धमकी UP ATS के नाम की दी गई
ताकि यूपी एटीएस डर जाए लेकिन उल्टा डोभाल ही मुंबई पहुंच गए और कहा कि अलर्ट जारी कर दो
इस बार कोई भी आतंकी बचना नहीं चाहिए, समुद्र से लेकर सड़कों तक की सुरक्षा बिल्कुल बढ़ा दो
कुछ ऐसे ही एक्टिव मोड में अजीत डोभाल तब दिखे थे जब दिल्ली में दंगे हुए थे, वो सड़कों पर उतरकर लोगों को समझा रहे थे कि मैं मोदी-शाह के आदेश पर ही आप लोगों के बीच आया हूं, आप लोग निश्चिंत रहिए, अब कोई एक पत्थऱ भी नहीं उठा पाएगा, और वाकई ऐसा ही हुआ. जम्मू-कश्मीर से जब धारा 370 हटा तब भी डोभाल ने लोगों के बीच जाकर उन्हें समझाया कि आपकी सुरक्षा की चिंता अब हमारी है, इन आतंकियों से डरने की कोई जरूरत नहीं है, इसिलिए तो डोभाल से पाकिस्तान डरता है और डोभाल अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के सहारे अब पाकिस्तान की कमर तोड़ने में लगे हैं, फिर न आतंकी बचेंगे और न उनके आका.