नागिन लड़की थी या सच में उसे किंग कोबरा ने काटा था ये कहानी समझने में उत्तराखण्ड पुलिस को कई दिन लग गए…ये ख़बर एकदम सच्ची है, IPS अधिकारी के सामने शायद जीवन में ऐसा केस दोबारा न आए पर उत्तराखण्ड में अंकित चौहान के साथ जो हुआ वो एकदम हैरान कर देगा…अंकित एक लड़की से प्यार करता था, उसे पता नहीं था वो लड़की नहीं बल्कि विषकन्या है…अंकित की मौत हो चुकी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सांप के ज़हर से मौत की बात आई है लेकिन वो ज़हर उस लड़की का था या सांप का ये सच उत्तराखण्ड पुलिस ने खोल निकाला है…उत्तराखण्ड के हल्द्वानी पुलिस को एक कार में एक बिजनेसमैन की लाश मिली…कार का एसी चल रहा था…पिछली सीट पर लड़का था…जो अब इस दुनिया में नहीं था…पुलिस को लगा कार्डिएक अरेस्ट या AC के गैस की वजह से अंकित की जान गई होगी…पुलिस कार्रवाई करती है और आगे बढ़ती है…परिवार को अंकित का पिछली सीट पर बैठना, AC का चलते रहना और सांप का काटना शक पैदा करता है, पुलिस पर दबाव बनाया जाता है, पुलिस पोस्टमार्टम करवाती है और परिवार की दिखाती है कि ये तो ज़हरीले सांप ने काटा है…ये सामान्य मौत है हम रिपोर्ट नहीं लिख सकते हैं, फिर भी परिवार नहीं माना, सीनियर अधिकारियों से मिले और कहा एक बार जांच करवाइए…अब पुलिस हत्या का केस बनाकर जांच करती है…कॉल डिटेल्स में एक लड़की का नंबर मिलता है…मौत से पहले लंबे वक्त तक बात हो रही थी…फिर उस लड़की के नंबर में एक सपेरे का नंबर मिलता है, सपेरे के फोन से एक जंगल का पता चलता है, और वहां से अंकित के साथ क्या हुआ इसकी सच्चाई खुलकर सामने आती है! अंकित के फोन में जिस लड़की का नंबर मिला उसका नाम माही था…माही और अंकित लंबे समय से एक दूसरे से प्रेम करते थे…इधर अंकिता को पता भी नहीं था कि माही अब किसी और से प्यार करती है, यहीं होती है किंग कोबरा की एंट्री…

अंकित की मौत की साज़िश रची जाती है, माही उत्तराखण्ड के एक सपेरे से मिलती है, उसे अंकित को ख़त्म करने के लिए कहती है पर वो नहीं मानता है, तब माही सपेरे के साथ रिश्ता बनाने की बात करती है, सपेरे का मन डोल गया…अंकिता के साथ सपेरा जंगल में जाता है, अपनी कला से एक किंग कोबरा पकड़ कर लाता है, माही अंकिता को मिलने के लिए बुलाती है, अंकित माही के घर आता है, मुलाकात होती है और तभी सपेरे की एंट्री होती है, सपेरा सांप लेकर अंकित के पास जाता है, और कहता है ये देखो ये काटता नहीं है, अंकित भी डरता नहीं है, क्योंकि मदारी के खेल में हम सांप से ज्यादा सपेरे पर भरोसा करते हैं, अंकित से कहता है इसके दांत नहीं हैं, ज़हर निकाला गया है, अंकित के पास सपेरा सांप लेकर जाता और जहरीला सांप अंकित को डस लेता है…