सौरव गांगुली की दिली तमन्ना यही थी कि विराट कोहली जैसा महान खिलाड़ी संन्यास ले ले और वो किसी नए खिलाड़ी को मौका दें, क्योंकि कोहली के बल्ले से तब रन नहीं बन रहा था, लेकिन कौन जानता था समय का पहिया ऐसा घूमेगा कि दादा की ही छुट्टी हो जाएगी. अब तो ये तक कहा जा रहा है कि इंडियन क्रिकेट टीम में विराट एंड धोनी युग की वापसी होने जा रही है, हम आपको इसके कुछ सबूत भी दिखाते हैं, लेकिन उससे पहले गांगुली और कोहली के बीच हुए विवाद का किस्सा दो मिनट में खत्म करते हैं, ताकि आप समझ सकें कि दादा के जाने के बाद कैसे कोहली युग की वापसी हो सकती है. सितंबर 2021 में कोहली ने पहले टी-20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया, उसके बाद दिसंबर 2021 में कोहली ने वनडे की कप्तानी भी छोड़ दी. इसका खुलासा करते हुए कोहली ने ये भी कहा कि

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज चुनने के लिए सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग हुई और इस बैठक से डेढ़ घंटे पहले मुझे ये कहा गया कि पांचों सेलेक्टर्स ने ये फैसला लिया है कि आप वनडे के कप्तान नहीं रहेंगे, जबकि मुझे वनडे की कप्तानी करने में कोई दिक्कत नहीं थी.

इसके बाद गांगुली ने इस पर सफाई दी कि मैंने तो उनसे कहा था कि आप टी-20 की कप्तानी भी करें, लेकिन वो नहीं माने, आखिर में हमें रोहित को कप्तान बनाना पड़ा. लेकिन गांगुली और कोहली के विवाद का किस्सा यहीं खत्म नहीं होता, बल्कि इसकी शुरुआत तब हुई जब धोनी ने कुंबले के कोच बनने पर इस्तीफा दिया और विराट ने रवि शास्त्री को कोच बनाने का दबाव बीसीसीआई पर बनाया, उस वक्त भी गांगुली चाहते थे कि रवि शास्त्री कोच न बनें लेकिन वो कुछ कर नहीं पाए, रवि शास्त्री का अपमान करने के लिए गांगुली उनके इंटरव्यू तक में नहीं गए और ये भी कहा कि अगर उन्हें इंटरव्यू देना था इंडिया में होना चाहिए था. कहा जाता है कि इसी बात का गुस्सा वो विराट से कप्तानी छीनकर निकालना चाहते थे, ऐसे दावे भी किए गए. जैसे ही दादा अध्यक्ष बने पहले रवि शास्त्री को हटाकर द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को लेकर आए और फिर कोहली की कप्तानी चली गई.
इसिलिए जब गांगुली अध्यक्ष पद से हटाए गए तो लोग उन्हें पुराना विवाद याद दिला रहे हैं, गांगुली के बारे में एक बात बड़ी मशहूर है कि वो राजकुमार टाइप के व्यक्ति हैं, प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से मशहूर अक्सर फील्ड में टॉस के लिए लेट पहुंचते थे, अपना किट साथी खिलाड़ियों को उठाने को कहते थे और वर्क आउट के समय आराम फरमाते थे. और यही सारी बातें उन्हें ले डूबी.
जैसे ही बीसीसीआई में इस बात की चर्चा तेज हुई कि दादा की कुर्सी जाने वाली है, कोहली की टीम के खिलाड़ी टीम इंडिया में भरे जाने लगे. विराट कोहली समेत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पांच खिलाड़ी इस वक्त टीम इंडिया में हैं, शहबाज अहमद को पहली बार वनडे डेब्यू किया, हर्षल पटेल रोहित शर्मा के साथ वर्ल्ड कप खेलने गए हैं, मोहम्मद सिराज ने तो वनडे में ऐसा धमाल मचाया कि उन्हें शमी की जगह वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने की मांग उठने लगी है, और दिनेश कार्तिक तो पहले से ही अपना झंडा बुलंद किए हुए हैं. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के इन खिलाड़ियों की किस्मत अब चमक सकती है. इसके अलावा एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले दो खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर का भी अब दौर बदल सकता है.