जहां बड़े-बड़े मफिया अतीक और मुख्तार भी नहीं घुसा वहां ये राजा करते थे राज
प्रतापगढ़ में एक किला है, जो कुछ एकड़ में फैला है, पर उस किले में जो रहता है उसका कंट्रोल UP के हर माफियाओं पर रहता है! राजा भैया की छवि कभी माफियाओं वाली नहीं रही, लेकिन रॉबिनहुड की तरह UP के सभी अपराधी और माफिया का आख़िरी फैसला वो करते रहे हैं..एक फैसला अतीक का भी था…जिसकी कहानी शायद कम ही लोग जानते है!

- अतीक अखिलेश यादव की गोद में बैठता था,लेकिन राजा भैया के कदमों में बैठने के लिए तरसता था
- एक वक्त ऐसा भी आया जब अतीक और राजा भैय्या एक दूसरे के करीब आने वाले थे,प्लान तैयार था
- अतीक अहमद बरेली जेल में बंद था, उससे मिलने राजा भैय्या के चचरे भाई अक्षय प्रताप सिंह पहुंचे थे
- आधे घंटे की मीटिंग में तय हुआ अतीक राजा भैय्या की पार्टी जनसत्ता दल से लोकसभा चुनाव लड़ेगा

जब राजा भैय्या के घर में घुसकर अतीक ने चैलेंज किया तो राजा भैय्या ने उसका करारा जवाब
लेकिन आखिरी वक्त में ये प्लान फेल हो गया, कहा जाता है कि राजा भैय्या को अतीक का तरीका पसंद नहीं था, अतीक अमीरों को लूटकर रईस बना है, उसने लोगों की जमीनों पर कब्जा करने से लेकर कई ऐसे काम किए हैं, जिससे गरीब जनता में उसका खौफ था, जबकि राजा भइया की छवि शुरू से राजकुमार वाली रही है, उनके किले में आज भी लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं, जहां सुनवाई होती है और फिर फैसला होता है, कुंडा के कई लोग आज भी उनके खिलाफ एक शब्द सुनना पसंद नहीं करते, जबकि अतीक के किए पर उसकी पत्नी को भी अफसोस हो रहा होगा. अतीक और राजा भैय्या के अदावत की और भी कई वजहें हैं, जिसके बारे में पहले सुनिए फिर बताते हैं कैसे राजा भैय्या को घर में घुसकर अतीक ने चैलेंज किया तो राजा भैय्या ने उसका करारा जवाब दिया.
- अतीक एक तांगावाले का लड़का है, लेकिन राजा भैय्या को रियासत विरासत में मिली है
- अतीक माफिया है इसलिए उसका खौफ है, लेकिन राजा भैया में राजघराने वाली बात है!
- मगरमच्छ पालने से लेकर लोगों को मारने तक के मुकदमे राजा भैय्या के खिलाफ भी हैं
- मायावती ने अपने दौर में लंबे वक्त जेल में भी रखा, लेकिन सरकार बदलते ही दिन बदले
- मुलायम सिंह की सरकार आते ही मात्र 25 मिनट में राजा भैय्या के ऊपर से पोटा हट गया
- कहते हैं अतीक ने 8 करोड़ की हमर गाड़ी राजा भैय्या को दिखाने के लिए भी खरीदी थी
- राजा भैय्या के पास लैंड रोवर से फॉर्च्यूनर तक करोड़ों का गाड़ियों का खूब कलेक्शन है

अभी राजा भैय्या के पिता यानि राजा साहब जिंदा हैं, पर सत्ता राजकुमार की ही चलती है. राजा भैय्या के पूरे शौक राजकुमारों वाले ही हैं, वो महंगी गाड़ियों से चलते हैं, हवाई जहाज उड़ाते हैं, बुलेट की सवारी और बुलेट चलाना दोनों ऐसे पसंद हैं, जैसे इसके बिना उनकी जिंदगी का भौकाल कम हो जाता है. शायद यही वजह है कि कोई भी रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैय्या के खिलाफ जाने की हिम्मत नहीं करता. 7 बार से विधायक रघुराज प्रताप को असली चुनौती साल 2022 के विधानसभा चुनाव में मिली, जब सपा ने उनके सामने गुलशन यादव को खड़ा किया. अखिलेश घूम-घूमकर कहने लगे कुंडा में कुंडी लग जाएगी, माफिया अतीक राजा भैय्या के गढ़ में जाकर ललकार कर ये कहने लगा कि सुना है यहां राजा-रानी का राज चलता है, पर राजा-रानी तो बैलेट पेपर से तय होते हैं, जिसके बाद राजा भैय्या ने चुनावी दौर में ही कह दिया कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो कुंडा में कुंडी लगा सके, और 10 मार्च को रिजल्ट आया तो राजा भैय्या सातवीं बार विधायक बन चुके थे. लेकिन असल परेशानी तब बढ़ी, जब उनकी पत्नी भानवी ने उनके चचेरे भाई अक्षय के खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज करवा दिया और राजा भैय्या यहां अपने भाई के साथ खड़े हो गए. हालांकि ऐसी कहानी घर-घर की हो सकती है पर राजकुमार से दुश्मनी लेने वाला अतीक आज किस हाल में ये है, ये आप खुद देखिए…