जजों के सामने वकीलों ने सरेआम कैमरों के सामने अतीक अहमद की कर दी कुटाई
जैसे गोरखपुर कोर्ट मे बेटी का बदला बाप ने लिया, वैसे ही जजों के सामने वकीलों ने अतीक को कूट दिया, लेकिन उसके बाद अतीक का डर कैसे दूर हो गया. जो माफिया कल तक थर-थर कांप रहा था. चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई थी. मूछो पर ताव नहीं था. आंखे मुरझाई हुई थी उसका आज अचानक से बेखौफ हो गया. इसके पीछे की वजह बहुत बड़ी है, जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि योगी का गाड़ी ना पलटने वाला प्लान शानदार था. लेकिन देखिए जिस जेल में अतीक खुद नहीं रहना चाहता था. उसी के जेलर ने माफिया की नो एंट्री लगा दी. अदालत में अतीक ने जज साहब से गुहार लगाई थी कि उसे यूपी की जेल में ना रखा जाये. मैं किसी भी हाल में गुजरात जाना चाहता हूं. जब अंदर वो ये गुहार लगा रहा था तब उसे रत्ती भर एहसास नहीं था कि उसके साथ क्या होने वाला है. जैसे ही उसे अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई और वो बाहर बाहर निकला तो वकीलों ने उसे घेर लिया. वकील उसे गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे.

अतीक की सरेआम कैमरों के सामने कुटाई हो रही थी, वो पुलिस की आड़ में बचकर निकलना चाहता था. लेकिन वकील घर से ही जूतों का हार लेकर आये थे. मन बनाकर आये थे कि आज अतीक का आतंक खत्म करना है. लेकिन आपके मन में सवाल अभी भी उठ रहा होगा कि वो बेखौफ कैसे हो गया. तो सुनिये.

अतीक अहमद के लिए योगी ने अधिकारियों के साथ मिलकर बनाया प्लान
जब सारा मीडिया कह रहा था कि अतीक की गाड़ी पलट जाएगी, तब योगी लखनऊ में एक अधिकारी के साथ जबरदस्त प्लान बना रहे थे. वो प्लान अतीक का डर पब्लिक से निकालने का. अगर उसका एनकाउंटर हो जाता तो जनता के बीच फैला खौफ कम नहीं होता. लेकिन देखिए जिससे किसी जमाने में कोई आंख तक नहीं मिलाता था, उसे सरेआम पीट दिया गया. कैमरे के सामने खुलेआम सबकुछ हुआ. एक माफिया के लिए ये मौत से भी बड़ी सजा है कि लोग उससे डरना ही बंद कर दें.

क्योंकि उसका पूरा बिजनेस डर पर टिका है. इसीलिए अतीक सोच रहा होगा कि अब तो गाड़ी पलट भी जाये तो कोई बात नहीं. जो डर इतने सालों में बनाया था वो एक मिनट के वीडियो ने खत्म कर दिया.
अतीक अहमद को उम्रकैद
100 से ज्यादा केसों के बाद पहली बार किसी मामले में अतीक को होने वाली उम्रकैद की सजा एक तरफ और भरी अदालत में पूरे हिंदुस्तान के सामने उसकी कुटाई का वीडियो एक तरफ. सोचिए यही वो माफिया है जो विधायकों और सांसदों को धमका दिया करता था. मुलायम सिंह की सरकार में हनक के साथ चलता था. अखिलेश की सरकार में सैकड़ों गाड़ियों का काफिला उसके साथ निकलता था. मायावती के विधायक को मारने के बाद भी उसका कुछ नहीं बिगड़ा था. लेकिन योगी के आते ही सब बदल गया.
डॉन अब सलाखों के पीछे है, सड़क पर उसकी नुमाइश हो रही है. दूसरों को डराने वाला अब खुद कह रहा है कि मुझे जान का खतरा है. शायद इसी को भगवान का इंसाफ कहते हैं, जो वो दुनिया में रहते अपराधी को दिखा देता है. जिस तांगेवाले के बेटे ने लोगों को डराकर और सरकारी जमीन हथियाकर अपने बच्चों की परवरिश की. उसका आधा खानदान जेल में है और आधे की तलाश पुलिस कर रही है. 1100 करोड़ से ज्यादा की उसकी संपत्ति पर योगी का बुलडोजर चल गया है.