ATS की पूछताछ में ऐसा क्या हुआ कि सचिन का चेहरा उतर गया! ये सचिन की तस्वीर ATS की तीन दिन लगातार पूछताछ के बाद की है, आंखों की नींद गायब दिखी, चेहरे का रंग भी उड़ा-उड़ा सा दिखा. सीमा हैदर के घर इस वक्त 50 से ज्यादा UP पुलिस के जवान मौजूद हैं, सीमा से मिलने और उसकी हर हरकत पर नज़र है..पर सवाल उठता है कि ATS के अधिकारियों ने ऐसा क्या कहा कि सचिन कैमरे पर ही रोने लगा, और सीमा को वापस जाने का डर सताने लगा है! कैमरे पर सीमा हैदर योगी और मोदी से रिहाई की रहम मांग रही है, और सचिन का प्यार रफूचक्कर हो चुका है. सुनिए सीमा से पहले पूछा क्या गया? फिर आपको बताते हैं सचिन मीणा से ATS ने ऐसा क्या बता दिया कि उसके चेहरे का रंग उड़ गए हैं!

रिपोर्टर: एटीएस ने आपसे घंटों पूछताछ की, ऐसी कौन सी बात थी जिसपर उन्हें सबसे ज्यादा शक था.
सीमा हैदर: सबसे ज्यादा शक तो उन्हें मुझपर ही था, बचपन से लेकर अभी तक मैंने क्या किया है, कहां रही हूं, मेरा इतिहास खंगाला, मुझसे मेरे बारे में पूछा? मैं बचपन से लेकर अभी तक कहां-कहां रही? जब मैं पैदा हुई तब से जब नोएडा पहुंची तब के सभी सवाल पूछे गए.
रिपोर्टर: एटीएस के कितने अधिकारी थे?
सीमा हैदर: बहुत अधिकारी थे, मैं गिन नहीं पाई पर बहुत अधिकारी थे, महिला अधिकारी भी थी, सबने सवाल पूछे.
रिपोर्टर: क्या आप ISI की एजेंट हैं? आपके परिवार के कई सदस्य पाकिस्तानी आर्मी में हैं? आप पर खुफिया एजेंसी ISI एजेंट होने के आरोप हैं?
सीमा हैदर: पहली बात तो ये कि साल 2020 में जब सचिन से बात शुरू हुई, तब मेरा भाई मजदूरी करता था. 2022 में पापा की मौत से कुछ महीने पहले ही भाई की पाकिस्तानी आर्मी में ज्वाइनिंग हुई थी.जबकि चाचा की बात करें तो मेरे पैदा होने से पहले से वो पाकिस्तानी आर्मी में हैं.
रिपोर्टर: अगर आपको पाकिस्तान वापस भेजा गया तो आप क्या करेंगी?ATS ने पूछताछ में क्या बताया आपको?
सीमा हैदर: तो मुझे सजा कुबूल है, मगर पाकिस्तान नहीं जा सकती. मुझे योगी जी और मोदी जी पर यकीन है. वो ऐसा नहीं होने देंगे. मेरा यहां जीवन है और वहां मौत है.मैं पाकिस्तान भेजी जाती हूं तो मुझे मौत के मुंह में भेजा जाएगा, इसलिए मैं मरना पसंद करूंगी पर पाकिस्तान जाना नहीं, क्योंकि वहां मेरे साथ जो होगा वो मुझे पता है. सीमा हैदर ने आगे कहा कि अगर दोषी पाई जाती हूं तो मुझे हर सजा कुबूल है. अगर मैं निर्दोष साबित होती हूं तो कृपया मुझे यहां रहने दिया जाए, क्योंकि पाकिस्तान वापसी मेरे लिए मौत के सिवा कुछ भी नहीं है. मुझ पर बड़े बड़े इल्जाम लग रहे हैं, इसलिए पाकिस्तान में मुझे मार दिया जाएगा.वहीं, डिटेंशन सेंटर यानी अवैध रूप से घुसपैठ करने वालों को जहां रखा जाता है, वहां भी सीमा रहने को तैयार है. सीमा का कहना है कि मुझे मेरे बच्चों और पति सचिन के साथ ही रखा जाए. मगर पाकिस्तान न भेजा जाए.
यानि साफ है कि सीमा हैदर को ATS ने समझा दिया है कि उनके साथ क्या होने वाला है पर सचिन मीणा से पूछताछ का किस्सा भी कम रोचक नहीं है…

रिपोर्टर: सचिन क्या पूछताछ हुई?
सचिन: पूछताछ तो बहुत लंबी हुई अब क्या-क्या बताएं ?
रिपोर्टर: अगर सीमा को वापस पाकिस्तान भेजा गया तो क्या करेंगे ?
सचिन: मुझे एटीएस ने नहीं बताया कि क्या करेंगे, पर पूछताछ बहुत लंबी हुई.
एटीएस की लंबी पूछताछ के बाद सीमा हैदर की निगरानी के लिए UP पुलिस के दर्जनों जवान मुस्तैद हैं, यानि ATS को ज़रूर कुछ ऐसा मिला है जिसके बाद उसके भागने का डर बढ़ गया है.. सीमा हैदर का एक ऐसा भी बयान है जो दावा करता है कि वो अभी भी झूठ बोल रही है, दावा है कि सचिन और सीमा हैदर की शादी नेपाल की पशुपति मंदिर में हुई, पर पशुपति मंदिर में सिर्फ हिन्दुओं की एंट्री होती है? फिर सीमा हैदर को एंट्री कैसे मिली? ATS की पूछताछ के बाद भी सीमा हैदर का झूठ लगातार जारी है, एटीएस की पूछताछ में सचिन, सीमा और उसके दो बच्चे के बयान एकदम एक जैसे है, मतलब ये कहानी झूठ की बुनियाद पर टिकी है, सीमा हैदर की जो उम्र है उसके मुताबिक वो 6 साल बड़ी है, दावा है कि पाकिस्तान में ऐसा ही होता है..