अयोध्या में श्रीराम के साथ योगी का मंदिर तैयार- योगी के कई समर्थकों को पहले आपने देखा होगा, नोएडा में योगी की रैली के दौरान एक बच्चा कमांडो के साथ योगी की तरह एंट्री लेकर पहुंचा था…उस वक्त जूनियर योगी की खूब चर्चा हुई थी…योगी के समर्थन में कोई कुछ भी करने को तैयार रहता है…फिर आपने देखा होगा, यूपी के एक मुस्लिम लड़के ने योगी की फोटो सीने पर बनवाई थी…जिसका फोटो खूब वायरल हुआ था…लेकिन बाद में पुलिस ने उसे जेल में डाल दिया था…अब एक तस्वीर और दिखाते हैं..ये देखकर योगी खुश होंगे या नहीं ये तो आप बताएं लेकिन योगी की आरती ठीक भगवान की तरह हो रही है…क्या कोई योगी के काम करने के तरीके से इतना प्रभावित हो सकता है कि उन्हें अपना भगवान मान लें? योगी की बढ़ती लोकप्रियता की ये तस्वीर दावा करती है, नेता भी इंसान होते हैं, फिर भी जनता उन्हें अपना भगवान मान लेती है…
इसलिए भगवान की तरह योगी को भोग लग रहा है, कपूर जला कर आरती की जा रही है…अयोध्या में भरत की तपोस्थली कुंड से तीन किलोमीटर दूर योगी का मंदिर बना है, मंदिर बनाने वाले प्रभाकर मौर्य का दावा है वो योगी के भक्त हैं, उनका संकल्प था जो राम मंदिर बनवाएगा हम उसकी मूर्ति बनवाएंगे…योगी की मूर्ति पर आएं उससे पहले मोदी की मूर्ति देखिए…पुणे में एक बीजेपी कार्यकर्ता ने मोदी की मूर्ति बनवा दी थी…जिसके बाद लोग वहां पूजा करने भी पहुंच गए थे…पुणे में तब कार्यकर्ता ने कहा था, जब इंसान भगवान की तरह सब अच्छा काम करें तो हम उसे भगवान ही मानेंगे…यानि महाराष्ट्र में मोदी की मूर्ति हो या यूपी में योगी की मूर्ति संदेश दोनों में है… अयोध्या में योगी की मूर्ति बनवाने वाले प्रकार मौर्य का एक YouTube चैनल है, जिसमें वो सिर्फ योगी का गाना गाते हैं, या योगी की आरती बनाते हैं, वहीं से जो कमाई हुई उन्हीं पैसों से एक भव्य मंदिर का निर्माण करवा डाला है? अपना घर बनवाने की बजाय प्रभाकर ने योगी का मंदिर क्यों बनवाया, उसकी वजह वो खुद बताते हैं…कुछ लोग इसको चाटुकारिता कहते हैं, तो कुछ अंधभक्ति कहते हैं, जबकि कई लोग इसकी सराहना भी कर रहे हैं…इसलिए योगी भक्त प्रभाकर कहते हैं,

समर्थक ने बनवा दिया योगी मंदिर– मैं एक योगी प्रचारक हूं, योगी का काम मुझे पसंद है, इसलिए मैंने सबकुछ योगी के लिए ही किया है. महाराज जी ने यूपी से माफिया राज़, गुंडाराज़ खत्म कर दिया है, भगवान भी हमारे बीच होते तो धरती पर ऐसे ही न्याय की बात करते, इसलिए योगी का विष्णु अवतार मंदिर बनवाया.योगी की आरती होनी चाहिए, उनकी पूजा होनी चाहिए, क्योंकि विष्णु भगवान का ये योगी अवतार है. जिसको सबको समझना चाहिए.हमारा संकल्प था, जो राम मंदिर बनवाएगा हम उसका मंदिर बनवाएंगे.राम मंदिर बन रहा है तो हमने अपने महाराज जी का मंदिर बनवा दिया. एक दिन महाराज जी को PM बनना है, कृष्ण की तरह देश के दुश्मनों को मिटाना है, इसलिए हम अपना भगवान मानते हैं.
योगी मंदिर का निर्माण करवाने वाले प्रभाकर मौर्य
हमारे देश में नेताओं की लोकप्रियता अक्सर देखी जाती है, लेकिन योगी-मोदी में कुछ ख़ास है जिसके कारण उनके समर्थक उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं, नेताओं पर इतना भरोसा हिन्दुस्तान ने हालिया कुछ सालों में नहीं देखा था…योगी-मोदी की ईमानदारी और काम करने के तरीके न सिर्फ जनता के दिल में जगह बनाई बल्कि राजनीतिक तरीका भी बदला…हम ऐसा नहीं कहते हैं कि कोई तीसरा ईमानदार नेता नहीं है, लेकिन क्या समाज पर उसका प्रभाव ऐसा ही जैसा होना चाहिए? योगी आदित्यनाथ को लोग भविष्य का PM कहते हैं, हिन्दुस्तान में शायद पहले मुख्यमंत्री योगी हैं, जिनकी CM की कुर्सी पर रहते PM बनने की डिमांड इतनी ज्यादा हो रही है…सोशल मीडिया पर कई तरह के कैंपेन आज भी चलते हैं, जिनका एक लक्ष्य है योगी को PM बनाएंगे…हालांकि विरोधी पार्टियों को इस बात का दुख है कि एक तरफ योगी सबका नाम बदलकर कुछ नया रख रहे हैं, जबकि उनका खुद का मंदिर बन रहा है….योगी आदित्यनाथ इसपर क्या रिएक्शन देंगे, क्या एक्शन लेंगे, ये तो वक्त बताएगा? लेकिन योगी संत हैं, और संत की पूजा ग़लत नहीं हो सकती है ! आपका क्या कहना है ? मंदिर पर योगी कोई एक्शन लेंगे या खुश होंगे?