न संजू सैमसन को जगह मिली,न राहुल त्रिपाठी को,रोहित की फ्लॉप टीम कैसे जीतेगी वर्ल्ड कप?
पंत पर दादा मेहरबान! और केएल राहुल पर द्रविड़, क्या धुरंधर फाकेंगे धूल, चापलूस खेलेंगे मैच?
पांड्या,अर्शदीप और भुवनेश्वर को पास करना होगा फिटनेस टेस्ट,बाकी पंत-रोहित तो फिट लगते हैं

कहते हैं इंसान हार से सीखता है और वो गलती नहीं दोहराता, लेकिन बीसीसीआई न तो हार सीखती है और ना ही गलती दोहराना छोड़ती है चाहे भले ही वर्ल्डकप हाथ से निकल जाए. 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत होने वाली है, इसके लिए टीम इंडिया लगता है जीत से ज्यादा हार के लिए तैयार बैठी है, हम आपको वो नाम बताते हैं जो मैच हराने में एशिया कप की तरह ही भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन उससे पहले उन 15 खिलाड़ियों का नाम सुन लीजिए जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने चुना है.
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह
इनके अलावा 4 खिलाड़ी मोहम्मद शमी, श्रेयर अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर स्टैंडबॉय में रखे जाएंगे. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से भी टी-20 सीरीज खेलना है. इस बार हो सकता है रोहित 5 बॉलर के साथ मैदान में उतरे, क्योंकि पिछले मैच में 170 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी टीम इंडिंया हार गई थी, जबकि टी-20 में ये स्कोर इतना भी कम नहीं था. हालांकि हर मैच में कुछ न कुछ गलतियां हुईं जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. और इस बार सबसे बड़ी गलती यही हुई है कि जिनकी वजह से टीम इंडिया की हार हुई उन्हें टीम में फिर से भर लिया गया है. ऐसे खिलाड़ियों में टॉप पर हैं ऋषभ पंत जिन पर एशिया कप में न तो ढंग से बैटिंग हुई औऱ ना ही विकेटकीपिंग, फिर भी लगता है सौरव गांगुली इन पर ज्यादा ही मेहरबान हैं, हालांकि पंत के अलावा इस बार दिनेश कार्तिक को भी टीम में जगह मिली है लेकिन मैच कितने खेल पाएंगे ये देखने वाली बात होगी.
टीम के ऐलान के बाद से ट्विटर पर लोग संजू सैमसन के समर्थन में लगातार पोस्ट कर रहे हैं, संजू सैमसन की विकेटकीपिंग देख लोगों को धोनी की याद आ जाती है, लेकिन टीम में चयन का तरीका इतना गजब है कि 7 साल में संजू सिर्फ 7 वनडे और 16 टी-20 खेल पाए हैं, एवरेज रन रेट के मामले में कई खिलाड़ियों से आगे हैं, फिर भी टीम में जगह नहीं मिलती.
इसके बाद दूसरे नाम हैं केएल राहुल जो रन बनाना औऱ फील्डिंग करना लगता है दोनों भूल गए हैं, नतीजा भारत जीतकर भी मैच हार जाता है. अगर इनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी जैसे धुरंधरों को टीम ने मौका दिया होता तो शायद आज पूरा हिंदुस्तान इस डर में नहीं होता कि एशिया कप तो हारे हैं अब कहीं वर्ल्ड कप भी न हार जाएं, क्योंकि वर्ल्ड कप पिछली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम जीती थी और उसी के घर में मैच हो रहा है, इसलिए उसे हराना इतना आसान नहीं होगा.
इनके अलावा हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव एक मैच में चलते हैं तो दूसरे में नहीं चलते, हालांकि बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप को फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया है, जबकि ऋषभ पंत और रोहित शर्मा से ओवरवेट दिखने वाले खिलाड़ी शायद बीसीसीआई की नजर में फिट हैं. टीम इंडिया की फिटनेस की बात की जाए तो विराट का कोई तोड़ नहीं है, लंबे समय से विराट ऑफ फॉर्म थे लेकिन एशिया कप के मैच में शतक लगाकर विराट ने अच्छी शुरुआत की है तो उम्मीद है आगे भी फॉर्म में रहेंगे. हालांकि इन सभी खिलाड़ियों की कमी तब सबसे ज्यादा महसूस होती है जब भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होता है. 23 अक्टूबर 2022 को भारत औऱ पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्डकप का वो मुकाबला खेला जाएगा, और डर इस बात का है कि जब आप टीवी पर नजरें गड़ाए बैठे हों तो कहीं एशिया कप वाली हालत न हो जाए, इसलिए दुआ कीजिए कि बीसीसीआई की बुद्धि बदले या फिर जो टीम चुनी गई है वही अच्छा खेल जाए.