34 साल पहले दुनिया ने जूनियर को देखा, जो बाद में मास्टर सीनियर बल्लेबाज़ बना, 15 साल पहले दुनिया ने रन मशीन को देखा जो बाद में मशीनगन की तरह रन बरसाने लगा, अब 1 महीने पहले एक प्रिंस आया जो क्रिकेट का नया राजा बनने वाला है…एक तरफ सचिन का 17 सालों का अनुभव दूसरी तरफ विराट का 17 सालों का खेल तीसरी तरफ सिर्फ 17 दिनों के सरताज गिल की कहानी…जैसे सचिन से तेज़ विराट का बल्ला चला ठीक वैसे ही विराट से कहीं तेज़ रन शुभमन गिल बना रहे हैं? अभी विराट ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा भी नहीं था कि गिल विराट के पीछे पड़ गए, और विराट को कहना पड़ा मैं शुभमन गिल का 10 प्रतिशत भी नहीं हूं, हम विराट की पूरी बात सुनाए उसके पहले सुनिए सोच बदल देने वाले आकड़े

विराट कोहली फिलहाल कुल 390 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 101 टेस्ट मैच हैं, 115 T-20 हैं जबकि 271 वनडे खेल चुके हैं, विराट कोहली लगभग हर 7 मैच में एक शतक लगाते हैं, और अब तक 74 शतक लगा चुके हैं, अब यही आंकड़ा गिल का देखिए, गिल ने अब तक कुल 39 मैच खेले हैं, 13 टेस्ट मैच में सिर्फ 1 शतक हैं, जबकि 21 वनडे में चार शतक और एक दोहरा शतक है, जबकि 6 T-20 मैच में गिल ने एक शतक लगाकर कर कुल 6 शतक बना एक बड़ा दावा ठोक दिया है…यानि गिल हर 6 मैच में एक शतक लगा रहे हैं, गिल सिर्फ शतक में ही नहीं बल्कि रनों की रफ्तार में भी विराट से बहुत तेज़ हैं, विराट कोहली ने 490 मैच में लगभग 50 की औसत से कुल 24936 रन बनाए हैं जबकि गिल ने सिर्फ 39 मैच में करीब 56 की औसत से 2190 रन बना दिए हैं…यानि विराट से शतक और रन दोनों में गिल आगे हैं…ये तब हो रहा है जब वो टीम में कभी अंदर तो कभी बाहर रहे.

कपिल देव ऑल टाइम ग्रेट ऑल राउंडर माने जाते हैं, वो आज से नहीं कई साल से कहते हैं कि गिल आएगा, गिल क्लास प्लेयर है, राहुल द्रविड़ खुद गिल का वीडियो दिखाते थे, राहुल द्रविड़ ने सौरभ गांगुली को कई बार कहा गिल को लाना चाहिए, गिल जैसे बल्लेबाज़ों का जन्म रोज़-रोज़ नहीं होता है, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ सिर्फ तीन वनडे में 360 रन बना डाले, एक इंटरव्यू में पूछा गया कि सचिन या विराट कौन हैं आपके आदर्श? गिल का जवाब ही बताता है वो विराट का रिकॉर्ड तोड़ेंगे…विराट से जब पूछा गया आदर्श कौन हैं हमेशा सचिन का नाम लिया, अब गिल अपना आदर्श विराट को कहते हैं, गिल ने जवाब देते हुए कहा

जब मेरी क्रिकेट की समझ बढ़ रही थी उस दौर में सचिन सर अपने रिटायरमेंट वाले दौर में जा रहे थे, हमने सचिन सर को देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया पर जहां तक सीखने की बात हैं तो मैंने विराट भाई से बहुत कुछ सीखा है…विराट कोहली ही मेरे असली आदर्श हैं.

विराट कोहली ने कई साल पहले ही एक इंटरव्यू में गिल को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी थी, गिल को लेकर विराट ने कहा था 19 साल की उम्र में गिल के 10 प्रतिशत भी क्रिकेट नहीं खेल पाता था, उस वक्त गिल अंडर 19 टीम में उपकप्तान थे और धमाल मचा रहे थे…यानि पीढ़ी दर पीढ़ी महानता बदलती रहती है, सचिन ने साल 2013 में ही कहा था विराट मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकता है तब सबको लगा था असंभव बात है ये, अब विराट कहते हैं गिल मेरे से भी अच्छा है तो आपको लगेगा कि ग़लत बात है पर महान ही महान की खोज करता है…सरल शब्दों में कहिए तो जौहरी ही सोने की पहचान करता है…शुभमन गिल फिटनेस में भी मास्टर हैं, ऐसा कोई शॉट नहीं लगाते हैं जिससे उन्हें चोट लगे, यानि लंबे वक्त तक क्रिकेट करियर दिखता है, 2023 में ही वनडे वर्ल्ड कप है, रोहित का फॉर्म जैसा है वैसा ही रहे, गिल का बल्ला चलता रहे, विराट कोहली बाबाओं का आशीर्वाद लेकर रन बनाते रहें, श्रेयश अय्यर रन ठोंकते रहें तो कोई बड़ी बात नहीं है भारत फिर वर्ल्ड कप जीत जाएगा…भारत में हमेशा ओपनर दिल जीत लेकर जाते रहे हैं, कभी सचिन-गांगुली की जोड़ी, कभी सचिन सहवाग की जोड़ी, कभी रोहित और धवन की जोड़ी, कभी गंभीर और सहवाग की जोड़ी तो अब गिल और रोहित की बारी है.