पाकिस्तान में गदर-2 बैन करने की मांग, गदर-2 आने से पहले सकीना के घर में बवाल!
कश्मीर फाइल्स की तरह ही गदर को प्रमोट कर सकते हैं PM मोदी,टैक्स फ्री होगी फिल्म
अजीत डोभाल, सेना, IB सबका है सीन,लाल सिंह चड्ढा वाले भी देखेंगे कैसे बनती है फिल्म

खान तिकड़ी हो या फिर कपूर परिवार, साउथ के सुपर स्टार हों या फिर बाहुबली प्रभास…गदर 2 सबका रिकॉर्ड तोड़ सकती है…21 साल पहले 2001 में सन्नी देओल और अमीषा पटेल की गदर एक प्रेम कथा आई थी, वो फिल्म उस वक्त बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्म बनी थी, 2001 में 265 करोड़ की कमाई का मतलब है. आज के हिसाब से ढाई हज़ार करोड़…अब गदर एक प्रेम कथा पार्ट टू आने वाली है, जिसकी धूम भारत में है तो पाकिस्तान में मातम है…पाकिस्तान की सरकार से लेकर जनता तक को डर है कि गदर पूरी दुनिया में फिर से पाकिस्तान का नाक कटवा देगी…सबसे पहले आपको बताते हैं फिल्म की कहानी क्या होगी? फिर आपको बताते हैं पाकिस्तान में क्यों बवाल मचा है?

दावा किया जा रहा है कि फिल्म इसलिए हिट होने वाली है, क्योंकि इस बार सन्नी देओल के साथ भारतीय सेना के रोल पर ही फिल्म बनी है…ये फिल्म पुष्पा, RRR और बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ देगी…पीएम मोदी से मुलाकात कर सन्नी देओल फिल्म का प्रमोशन कर सकते हैं…भारत में ये टैक्स फ्री होगी तो पाकिस्तान में बैन होगी…इंटरनेट पर भी पाकिस्तान में बैन करने की तैयारी है…इधर हार्दिक पांड्या की धुनाई उधर सन्नी देओल हैंडपंप उखाड़ कर मारेंगे…इसलिए बवाल तो तय है…
फिल्म की कहानी लीक हो गई है, जिसके मुताबिक उत्कर्ष शर्मा का किरदार गदर पार्ट 2 में सैनिक का हो सकता है, पाकिस्तान की आर्मी सन्नी देओल के बेटे उत्कर्ष शर्मा को कैद कर लेगा, जिसके बाद सन्नी देओल पाकिस्तान जाकर सुनामी ला देंगे..ये वही उत्कर्ष शर्मा है जो गदर पार्ट 1 में सन्नी देओल के बेटे का किरदार निभाया था..फिल्म में 1971 में हुई भारत-पाकिस्तान की लड़ाई के सीन को रीक्रिएट किया गया है, इस फिल्म का पहला टीज़र जैसे ही आया इंटरनेट पर धमाल मच गया…फिल्म में कुछ ऐसे सीन है, जो सुनकर आप हॉल में खड़े होकर ताली बजाएंगे. एक जगह सीन आएगा जब हर कोई हॉल में रोने लगेगा…फिल्म में सेना का रोल ज्यादा है…1971 की लड़ाई के दौरान की कहानी भी हो सकती है…
गदर जब आई थी उस वक्त भारत पाकिस्तान के रिश्ते आज से भी ज्यादा ख़राब थे, 1999 के करगिल के बाद भारत-पाकिस्तान में कड़वाहट थी, उसी बीच गदर एक प्रेम कथा आई…वहां की हुकूमत का रोल अमरीश पुरी ने निभाया था…और हिन्दुस्तान ज़िंदा था, हिन्दुस्तान ज़िंदा है, हिन्दुस्तान ज़िंदा रहेगा…ये पूरे मुल्क में गूंजा था…कुछ ऐसा ही गदर 2 में होने वाला है…पाकिस्तान की हुकूमत में अभी से टेंशन है, और सोशल मीडिया पर अभी से पाकिस्तान में इसका विरोध रो रहा है, साथ ही मांग की जा रही है कि ये फिल्म बैन की जाए…

बॉलीवुड अक्सर पाकिस्तान प्रेम वाली फिल्में बनाता है, लेकिन सन्नी देओल का ट्रैक रिकॉर्ड हमेशा अलग रहा, मनोज कुमार और सन्नी देओल जैसे एक्टर ने हमेशा भारत का आन-मान शान वाली फिल्में पर काम किया है, इसलिए ये वक्त है बताने का कि जब कोई भारत से प्रेम की बात करता है तो कैसे उसकी फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी…आमिर ख़ान की लाल सिंह चड्ढा ने बेशक पानी भरा लेकिन गदर सबसे पानी भरवा देगी…गदर पार्ट 1 में सन्नी देओल का हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन सबसे ज्यादा चर्चा में आया? इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये सीन ही पहचान बनेगा…तब सन्नीं देओल ने ये सीन करने से मना कर दिया था. हालांकि उन्हें समझाया गया था कि जब भगवान पर्वत उखाड़ सकते है तो इंसान हैंडपंप क्यों नहीं उखाड़ सकता है? खैर अब 21 साल बाद गदर 2 आएगी…इधर एशिया कप में भारत ने धूल चटाई है, उधर देश की आर्मी से पाकिस्तान पहले से ही पस्त है…और ऐसे में गदर आने वाली है तो पाकिस्तान का क्या होगा आप अंदाजा लगा सकते है! गदर आप देखने जाएंगे या नहीं कमेंट कर ज़रूर बताएं…