बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने एक वीडियो जारी करके गंदी हरकत की है और टीम इंडिया का अपमान करने की कोशिश की है. ये पहली बार नहीं है, अंग्रेज हमेशा ऐसा ही करते हैं. एक मैच ये मैदान में खेलते हैं और बाहर इनका मीडिया साथ में ग्राउंड पर इनकी जनता अलग ही मैच खेल रही होती है. ये सामने वाली टीम को नीचा दिखाने के लिए उनका आत्मविश्वास डिगाने के लिए सबकुछ करने को तैयार हो जाते हैं. आपको याद होगा कैसे हरभजन सिंह के खिलाफ इन्होंने चाल चली थी. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों ने सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की थी. लेकिन अब ये वो हिंदुस्तान नहीं बचा है. आज का हिंदुस्तान घर में घुसकर मारता है और घर पर हमला करने वाले की तो नस्लें याद रखें ऐसा अंजामन करता है.
ऑस्ट्रेलिया वाले शायद भूल गए हैं कि पिछली दो सीरीजों में उनके साथ उन्हीं के घर में टीम इंडिया ने क्या किया था. तभी तो नागपुर टेस्ट से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें टीम इंडिया की वो क्लिप है, जब भारतीय टीम 36 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. ये वीडियो डालकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को नीचा दिखाने की कोशिश की है और लिखा है बृहस्पतिवार से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुरू हो रही है.

इससे पहले कि मैच में रोहित की टीम उन्हें जवाब देती, कोहली का बल्ला उनका हालचाल लेता और सिराज की गेंद उनका बुरा हाल करती. भारतीय दर्शकों ने बता दिया कि ये नया हिंदुस्तान है.
एक भारतीय फैन ने उसी सीरीज की ट्रॉफी लिये भारतीय टीम का फोटो लगाकर लिखा, भूल गए जब गाबा का घमंड चकनाचूर किया था.
एक और फैन ने लिखा कि 36 ऑलआउट याद कराने से पहले याद करो कि वो सीरीज किसने जीती थी. जहाजी नाम के एक और फैन ने अश्विन का फोटो लगाया और लिखा कि शायद तुम भूल गए कि 18 साल से भारत में सीरीज नहीं जीते हो.
भारत के एक और फैन ने लिखा कि ये शुरू ऑस्ट्रेलिया ने किया है लेकिन खत्म हम करेंगे.
ऑस्ट्रेलियंस हमेशा से ऐसे ही रहे हैं. ये क्रिकेट में उंगली करना कभी नहीं भूलते. लेकिन अब भारत बदल गया है. विराट कोहली जैसे खिलाड़ी हमारे पास हैं जो सिर्फ बल्ले से ही जवाब नहीं देते बल्कि जुबान से चले हर वार पर पलटवार करना जानते हैं. तो ऑस्ट्रेलिया वालों ने गलत पंगा ले लिया है. ये पिछली सीरीज भूल गए जब भारत के मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और रिषभ पंत ने ही इन्हें पानी पिला दिया था. भारत की टीम दशकों से घर में कोई सीरीज नहीं हारी है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में भारत ने ही हाल के सालों में दो टेस्ट सीरीज गराई हैं. इसीलिए शायद ऑस्ट्रेलियंस अपना आपा खोते दिख रहे हैं.
उनके कई पूर्व खिलाड़ी भी ऊलजलूल बयान दे रहे हैं. बॉल टेंपरिंग में सजा काटने वाले स्टीव स्मिथ भी बीसीसीआई को ज्ञान दे रहे थे. जब अभ्यास मैच ना खेलने पर उनसे सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि हमें अभ्यास मैच में बीसीसीआई ग्रीन पिच देता और टेस्ट में रैंक टर्नर बना देता तो ऐसा अभ्यास मैच खेलने से क्या फायदा. इसका जवाब आर अश्विन ने दिया था कि माइं गेम्स खेलना ऑस्ट्रेलियंस की पुरानी आदत है.
पाकिस्तान के रहने वाले उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं. वो देरी से अपनी टीम के साथ जुड़े हैं और अश्विन को तोप कहते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में भारतीय स्पिन अटैक को खेलना आसान नहीं होगा.
खिलाड़ी भारतीय टीम से पनाह मांग रहे हैं और बोर्ड बेइज्जती कर रहा है. जिसका बदला उनके खिलाड़ियों से लिया जाएगा. जैसे पिछली सीरीजों में होता रहा है. टीम इंडिया को बस इन माइंड गेम्स से बचकर सही प्लेइंग इलेवन चुनकर मैदान पर उतरना है.