पहली तस्वीर सलमान खान के इंस्टाग्राम अकाउंट की है, और दूसरी तस्वीर एल्विश यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट की. सलमान खान के इंस्टा पर फॉलोअर्स हैं 63.5 मिलियन. जबकि एल्विश यादव के 11.5 फॉलोअर्स हैं. फिर भी सलमान खान को एल्विश से चिढ़ क्यों है.
इंस्टाग्राम अकाउंट फॉलोअर्स सलमान खान और एल्विश यादव

अब आप अभिषेक मल्हान का इंस्टाग्राम अकाउंट देखिए, इनके फॉलोअर्स हैं 4.6 मिलियन. जबकि पूजा भट्ट के फॉलोअर्स हैं 7 लाख 16 हजार. अब इन चार तस्वीरों से आप समझ लीजिए कि सलमान को इस बार बिग बॉस में असल दिक्कत क्या हो रही है, उनके टारगेट पर एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान जैसे उभरते हुए सितारे क्यों हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट फॉलोअर्स अभिषेक मल्हान और पूजा भट्ट

क्या सलमान खान को इनसे इनसिक्योरिटी होने लगी है. कुछ लोग कहेंगे नहीं भाईजान के फॉलोअर्स इतने हैं फिर दिक्कत किस बात की. तो दिक्कत है मेरे दोस्त. अगर दिक्कत न होती तो फिर सलमान बिग बॉस के मुंह से अपने फॉलोअर्स नहीं गिनवाते. आप खुद ही सुनिए कैसे बिग बॉस ने सलमान के फॉलोअर्स गिनवाए और फिर सलमान ने अभिषेक की क्लास लगा दी.
बिग बॉस- सलमान आपके कितने फॉलोअर्स हैं क्या आपको पता है

बिग बॉस- सलमान आपके कितने फॉलोअर्स हैं क्या आपको पता है
सलमान खान- नहीं, बिग बॉस मैं गिनता नहीं हूं
बिग बॉस- मैं बताता हूं, कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मिलाकर आपके 100 मिलियन फॉलोअर्स हैं
सलमान खान- अच्छा
इतना सुनते ही सलमान 30 मिलियन सब्सक्राइब्रर्स कम होने का गम भूल जाते हैं, एल्विश से उनका ध्यान हटकर सीधा अभिषेक पर आ जाता है और अभिषेक को कहते हैं. ये शो आपकी वजह से ही चल रहा है न अभिषेक, आपके फॉलोअर्स क्योंकि इस शो को देख रहे हैं. आपके ऑडियो और वीडियो दोनों रिकॉर्डिंग हैं, हमारे पास,….आपने जो कहा है वो ठीक नहीं है. अभिषेक ये सब सुनकर भी सलमान को समझाने की कोशिश करते हैं कि मैंने जो बोला है उसका मतलब ये नहीं है पर भाईजान की अकड़ के आगे भला बॉलीवुड का कोई डायरेक्टर नहीं बोल पाया तो सोशल मीडिया स्टार को वो कहां बोलने देते. लेकिन लोगों को बोलने से सलमान कैसे रोकेंगे. सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं बिग बॉस को शर्म आनी चाहिए, सलमान को सोचना चाहिए कि इतना डिमोटिवेट किसी को नहीं करना चाहिए. ख़बर तो यहां तक है कि अगले बिग बॉस में ये रूल बदल जाएगा कि जिसके फॉलोअर्स ज्यादा होंगे, जिनसे सलमान को दिक्कत लगेगी उन्हें बुलाया ही नहीं जाएगा, जिसका मतलब हुआ कि आप सोशल मीडिया के भाई बने तो बिग बॉस जाने का सपना छोड़ना होगा. पर सलमान को अपना ये अंदाज महंगा भी पड़ सकता है.
तीन महीने बाद यानि नवंबर 2023 में सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 आने वाली है
इसके लिए सलमान ने जमकर पसीना बहाया है, लेकिन नाराज फैंस इस पर पानी फेर देंगे
अगर एल्विश, अभिषेक और सलमान से नाराज फॉलोअर्स ने विरोध जताना शुरू कर दिया
तो फिर सलमान खान की फिल्म इस बुरे दौर में कितना चल पाएगी ये कहना मुश्किल होगा
जिस दौर में शाहरूख और आमिर जैसे स्टार भी घबरा उठे हैं, सलमान उस पब्लिक से पंगा लेने के मूड में है, जो उन्हें प्यार दे रही है. आप सलमान के इस रवैये पर क्या कहेंगे. कमेंट कर जरूर बताएं.
ब्यूरो रिपोर्ट ग्लोबल भारत टीवी