क्या एल्विश यादव की लोकप्रियता सलमान खान को नहीं पच रही है, ख़बर है कि सलमान बिग बॉस का ये वाला शो बीच में ही छोड़ने वाले हैं और उसकी वजह सिर्फ और सिर्फ एल्विश यादव बनेंगे. ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि सलमान खान ने बिग बॉस के मैनेजमेंट से दो तीखे सवाल पूछे हैं. और बात यहां तक बढ़ गई है कि या तो एल्विश यादव शो से बाहर होंगे या फिर सलमान इसे लास्ट तक होस्ट नहीं करेंगे.

पहला- एल्विश यादव ने आते ही हमारे 50 लाख फॉलोअर्स कम करवा दिए, ऐसे व्यक्ति को बिग बॉस में क्यों बुलाया
दूसरा- फिल्में पहले से ही फ्लॉप हो रही हैं, फैंस कम हुए तो और दिक्कत होगी, TRP के चक्कर में कुछ भी करोगे?

अब सवाल है कि क्या सलमान खान को सच में अपनी लोकप्रियता कम होने का डर सता रहा है. इंस्टाग्राम पर 30 लाख फॉलोअर्स कम होने का असर कहीं सिनेमा हॉल में न दिखने लग जाए इसकी आशंका होने लगी है. ये सब उस दिन के बाद हुआ है, जब एल्विश ने बेबिका ध्रुवे पर कुछ कमेंट किया और सलमान खान ने एल्विश को फटकार लगा दी. पर सवाल है कि सलमान का कद तो एल्विश की तुलना में काफी बड़ा है तो फिर वो इस तरह का बर्ताव क्यों करेंगे, तो इसके पीछे ये कारण हो सकता है.

आपको याद होगा सुशांत सिंह राजपूत के साथ बॉलीवुड ने क्या किया, सिद्धार्थ शुक्ला जब बिग बॉस में गए थे तो कितने तरह के सवाल उठे थे. लेकिन इससे इनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई, आज भी इन दोनों के फैंस इन्हें याद कर भावुक हो जाते हैं. जिन्हें लगता है लोकप्रियता सिर्फ डोले-शोले और स्टारडम से मिल जाती है, उनकी सोच सुशांत सिंह राजपूत ने बदलकर रख दी थी. और अब सामान्य परिवार से आने वाले एल्विश यादव ने भी सलमान के सामने कुछ ऐसी ही चुनौती पेश की है. ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ नए जमाने की बात है, जो लोग पुरानी फिल्मों के शौकीन हैं, उन्हें राजकुमार का अंदाज काफी पसंद आता था, उनका बोलने का तरीका, डॉयलॉग डिलीवरी और धमकी वाला अंदाज आज भी लोगों को दीवाना बन लेता है, आज एल्विश यादव बिग बॉस के शो में जो कर रहे हैं वो उनके देसीपन का ही परिचय देता है. अभी एल्विश एक यूट्यूबर हैं, तब ये हाल है, आने वाले दिनों में वो एक्टिंग के क्षेत्र में भी अच्छा करेंगे और बेबिका ध्रुवे के पापा जनार्दन पंडित ने तो ये तक कह दिया कि एल्विश 47 की उम्र में सियासत में कदम रखोगे और वैवाहिक जीवन बहुत सुखी रहेगा, कुछ ऐसी ही बात जनार्दन पंडित ने मनीषा रानी को भी कही, और सोशल मीडिया पऱ इन दिनों एल्विश और मनीषा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें

मनीषा एल्विश से आलू छीलने के लिए कहती है, तभी दोनों का हाथ काम करते हुए प्रेशर कुकर में टच हो जाता है और मनीषा कहती है आपको पता है
हमारे भारत में शादी की एक रस्म होती है, जिसमें थाली में अंगूठी डाली जाती है और दूल्हा-दूल्हन को साथ में वो रिंग निकालनी होती है, इस पर एल्विश कहते हैं मुझे क्या पता, मेरी कौन सी शादी हुई है. पर ये जो फालतू में तु चिपका-चिपकी कर रही है, यही तुम्हारे पति को बाद में दिखाऊंगा.

फैंस कह रहे हैं एल्विश मनीषा से दूरी बनाने लगे हैं, एल्विश की बढ़ती लोकप्रियता कई स्टार को भी सोचने पर मजबूर कर रही है. उधर बिग बॉस में कुछ भी होता है, इधर ट्विटर पऱ एल्विश आर्मी ट्रेंड करने लगती है. जो ये बताता है कि अगर सलमान बॉलीवुड के भाईजान हैं तो एल्विश यादव भी अपने फैंस के लिए भाई हैं. इसीलिए एल्विश के फैंस चाहते हैं कि सलमान एल्विश से किए बर्ताव के लिए माफी मांगे, ट्विटर पर गोल्डी बराड़ नाम के हैंडल से ट्विट भी किया गया, जिसकी पुष्टि नहीं हुई कि ये लॉरेंस का गुर्गा गोल्डी है या कोई और. जबकि सलमान के फैंस चाहते हैं कि एल्विश माफी मांगे,आप बताइए आप किसके फैंस हैं और क्या चाहते हैं.
ब्यूरो रिपोर्ट ग्लोबल भारत टीवी