क्या कोई बच्चा अपनी मां के इलाज के लिए खुद की किडनी बेच सकता है? कलयुग में ऐसी घटनाएं कम है लेकिन आपका दिल जीत लेगी…ये है बिहार के गया के रहने वाले दीपांशु….जिनकी एक पहल के आगे हर कोई नतमस्तक हो गया है…दीपांशु की उम्र बहुत कम है पर कारनामा बहुत बड़ा कर दिखाया है….दीपांशु होटल में काम कर परिवार का पेट पालता है, पर एक दिन उसे पता चला कि उसकी मां का पैर टूट गया है, इलाज के लिए दीपांशु के पास नाकाफी पैसे थे…इसलिए उसने कुछ अस्पतालों में अपनी किडनी बेचने की अर्जी लगाई, और फिर जो वो भावुक कर देगा…27 सेकंड का ये वीडियो सुनिए…) ये वीडियो ये वीडियो रिम्स के डॉक्टर विकास ने अपने ट्विटर पर शेयर की है,
ये झारखण्ड का वही अस्पताल है जहां लालू प्रसाद यादव का अक्सर इलाज होता है…पर एक नेता और एक आम इंसान में फर्क होता है, इसलिए दीपांशु को कैमरे के सामने आकर मदद मांगनी पड़ी…डॉक्टर विकास ने मां का फ्री में इलाज करवाने का दावा किया है पर तस्वीर के पीछे की भावना समझी जा सकती है, लोग कमेंट कर दीपांशु और डॉक्टर की सहारना कर रहे है! टीम, GLOBAL BHARAT TV