बीजेपी को अगर 2024 में चुनाव जीतना है तो कर्नाटक के बाद एक और राज्य हारना होगा, अब तक के चुनावी ट्रेंड और ग्रह दशा ये कहते हैं कि अगर बीजेपी राजस्थान या मध्य प्रदेश में से कोई एक राज्य हार गई तो 2024 में वापसी तय है वो कैसे ये बताएं उससे पहले सुनिए पीएम मोदी और योगी की कुंडली क्या कहती है, 2024 में मोदी की बजाय योगी के प्रधानमंत्री बनने की कितनी संभावनाएं हैं. ज्योतिषाचार्य बेजान दारुवाला ने अपनी मौत से पहले ही मोदी की कुंडली को लेकर भविष्यवाणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था
पीएम मोदी की कुंडली

इनकी राशि वृश्चिक है, स्वामी मंगल हैं, देवता शनिदेव हैं
साल 2024 में बृहस्पति और चंद्रमा की युति बनेगी
इसलिए इस बात की संभावना है कि फिर से यही पीएम बनें
साल 2028 में राहु की महादशा होगी तो नेतृत्व बदल सकता है
सीएम योगी की कुंडली

इनकी राशि मिथुन है, स्वामी बुध हैं, देवता विष्णु भगवान हैं
अभी इनकी कुंडली में बुध की प्रत्यंतर दशा चल रही है
सूर्य के साथ शनि केन्द्र में है, इसलिए सीएम की संभावना है
अगर नेतृत्व बदला तो मोदी के उत्तराधिकारी योगी हो सकते हैं
संत अच्तुयानंद की भविष्यवाणी

सैकड़ों साल पहले संत अच्तुयानंद ने भी अपनी भविष्यवाणी में कई ऐसी बातें लिखी है जो योगी के पीएम बनने की ओर इशारा करती है, उन्होंने जिस पुस्तक में अपनी बातें लिखी है उसका नाम है भविष्य मालिका, जिसमें वो लिखते हैं.
6 साल 6 महीने तक तीसरा विश्व युद्ध चलेगा
चीन 13 मुस्लिम देशों के साथ भारत पर हमला करेगा, भारत इसे जीतेगा और भारत में सैन्य शासन लगेगा
2027-28 के दौरान ऐसा हो सकता है, उस वक्त भारत का प्रधानमंत्री कोई शक्तिशाली योगी पुरुष हिंदू होगा
आगे ये भी लिखते हैं कि भारत का भूभाग बढ़ जाएगा, मतलब अखंड भारत बनने का सपना शायद साकार होने वाला हो, लेकिन ये भविष्यवाणी की बातें हैं. अगर भविष्यवाणी से हटकर हम सियासी समीकरण आपको दिखाएं तो वो भी यही इशारा करते हैं कि साल 2024 में बीजेपी की वापसी हो सकती है, बशर्ते कि उसे कुछ और राज्यों में मिली हार से घबराना नहीं होगा

इन दोनों तस्वीरों में हिंदुस्तान का नक्शा है, पहली दिसंबर 2019 की है. जिसमें क्षेत्रफल के लिहाज से देखें तो हिंदुस्तान के 34 फीसदी एरिया पर बीजेपी का शासन था, जबकि आबादी के लिहाज से 44 फीसदी आबादी पर बीजेपी का शासन था.
ये वो दौर था, जब एक साल पहले ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हुए थे. तीनों राज्यों में बीजेपी की करारी हार हुई, उसके बाद ये तक लगने लगा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कहानी पलटने वाली है, लेकिन हुआ ठीक इसके उलट. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल की, मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीटें बीजेपी ने जीती, राजस्थान में 25 में से 25 पर कब्जा किया और छत्तीसगढ़ में 9 सीटें जीतीं.
मई 2023 की, जिसमें क्षेत्रफल के हिसाब से देश की 43 फीसदी और आबादी के लिहाज से 44 फीसदी हिस्से पर बीजेपी का राज है.
यानि बीजेपी अगर कोई बड़ा राज्य हार भी जाती है, तो उसे इस बात से घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि स्थितियां साल 2019 वाली ही हैं, सियासी हालात ये बताते हैं कि एक-दो हार के बाद बीजेपी और मजबूत बनकर उभरती है. ऐसे कई उदाहरण आपको मिल जाएंगे. यहां एक बात समझने लायक ये भी है कि राज्यों के चुनाव का मामला अलग है और केन्द्र का अलग, ये बात विपक्ष को भी समझना होगा. लेकिन यहां सवाल यही है कि 2024 में बीजेपी की वापसी हुई तो प्रधानमंत्री मोदी ही बनेंगे या योगी आदित्यनाथ को दिल्ली बुलाया जाएगा, आप क्या चाहते हैं कमेंट में लिखिए.