BJP has no other alternative to Yogi Adityanath. Doesn’t BJP have any other leader in UP than Yogi? Yogi के साथ जो सीएम बने थे उनका हाल क्या है ? वो आज कहां है ? Uttarakhand में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने योगी से एक दिन पहले शपथ ली थी. दो महीने पहले ही उन्हें सीएम पद से हटा दिया गया था. कैप्टन अमरिंदर सिंह की हालत पंजाब में कैसी है ये भी सब जानते है. कांग्रेस और सिद्धू गुट अमरिंदर पर भारी है और सरकार डगमगा रही है. राजस्थान में अशोक गहलोत की हालत भी किसी से छिपी नहीं है. सचिन पायलट और उनके समर्थकों ने गहलोत का बुरा हाल कर दिया. यानि यूपी में योगी की हालत इन सभी से बहुत बेहतर है. क्योंकि योगी के साथ RSS और बीजेपी दोनों है इसलिए बगावत खुल कर नहीं आई. यूपी में सैकड़ों विधायक ऐसे ही जो नाराज़ है लेकिन बगावत नहीं की साफ है बीजेपी के पास योगी के अलावा यूपी में कोई दूसरा या तीसरा विकल्प नहीं है. ॉ
#yogiadityanath #narendramodi #mohanbhagwat
source