उस दिन Aaj Tak के संपादक और रिपोर्टर रहे Ashutosh ने कांशीराम से ऐसा क्या पूछ दिया था कि उन्हें इतना गस्सा आ गया ? सरेआम दर्जनों कैमरों के सामने आशुतोष को थपप्ड़ जड़ दिया. क्या उनसे मायावती के साथ रिश्तों पर सवाल किया गया था. ये बात कभी सार्वजनिक नहीं हुई लेकिन आमतौर पर शांत रहने वाले कांशीराम ने जिस मामूली रिपोर्टर को थप्पड़ मारा वो उसके बाद फेमस हो गया. और यहां से पत्रकारिता ने एक टर्न लिया और शांति से समाचार पढ़ने का सिलसिला खत्म हुआ. यहां से शुरू हुई तेज, तर्रार और मुंह में माइक डाल देने वाली पत्रकारिता.
#kanshiram #upelection2022 #mayawati #journalistashutosh #aajtak
source