हर्षल की बॉलिंग, रोहित के फैसले और सूर्या-पंत-कार्तिक ने हरवा दिया मैच, 19वें ओवर का टला संकट तो नई मुसीबत आई सामने
राहुल-विराट और अर्शदीप की खली कमी, सूर्या के होते हुए बुरी तरह हारा भारत तो देश बोला- ऐसे कैसे इंडिया जीतेगी वर्ल्ड कप
पहले अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया से हारे, फिर अफ्रीका ने हराया, पर्थ की मुश्किल पिच पर कैसे टिकेगी टीम इंडिया?
साउथ अफ्रीका से सीरीज जीतने के घमंड में रोहित ने आखिरी मैच में कई गलत फैसले लिए, जिसका परिणाम ये हुआ कि हम सीरीज तो जीते लेकिन तीसरा टी-20 बुरी तरह हार गए. एक वक्त ऐसा लगा कि टीम इंडिया 20 ओवर भी नहीं खेल पाई लेकिन दीपक चाहर और उमेश यादव ने लाज बचाई और मैच को आखिर तक ले गए लेकिन टीम इंडिया 49 रनों से मैच हार गई.

इस हार के साथ ही हर्षल का करियर खत्म होने का खतरा भी मंडराने लगा है, क्योंकि हर्षल पटेल जैसा बॉलर अगर वर्ल्ड कप में चला गया तो इंडिया की हार तय है. पहले उन पांच खिलाड़ियों की कहानी सुन लीजिए जिसकी वजह से टीम इंडिया ये मैच हार गई फिर हम आपको बताते हैं पर्थ की मुश्किल पिच पर इस टीम का क्या होगा.
उन पांच खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम हर्षल पटेल का है, जिन्होंने 4 ओवर में 49 रन दिए और खाते में जीरो विकेट आए. बॉलिंग देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कोई गली का लड़का ब़ॉल फेंक रहा हो, अफ्रीकी बल्लेबाजों ने तो हर्षल की बॉल पर ऐसे-ऐसे शॉट लगाए कि कप्तान रोहित शर्मा भी देखकर परेशान हो गए.

रोहित की ये हाथ जोड़े तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो बॉलर की पिटाई से परेशान दिख रहे हैं. इस मैच में चारों तेज गेंदबाज महंगे साबित हुए, दीपक चाहर ने 4 ओवर में 48 रन दिए, मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 44 रन दिए और उमेश यादव ने तीन ओवर में 34 रन दिए.
गेंदबाजों के अलावा इस मैच में कप्तान रोहित ने भी गलतियां की हैं. रोहित ने टॉस जीतकर उन्हें पहले गेंदबाजी नहीं चुनना चाहिए थे, जब रोहित पंत को लेकर ओपनिंग के लिए उतरे तभी लगा कि इंडिया कहीं मैच न हार जाए. हालांकि लोगों को रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और सूर्यकुमार यादव पर भरोसा था.
रोहित जीरो पर आउट हो गए, रोहित की जगह आए श्रेय्यस अय्यर 4 गेंदों में सिर्फ 1 रन बना पाए और LBW आउट होकर चलते बने. उसके बाद ऋषभ पंत ने 25 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 27 रन बनाए. 4 अक्टूबर को उनका बर्थडे था तो लगा कि रोहित शर्मा उन्हें ओपनिंग में लेकर उतरेंगे तो पंत टीम को जीत का गिफ्ट देंगे, लेकिन कहा जा रहा है कि पंत उर्वशी रौतेला का बर्थडे विश वाला मैसेज देखकर फील्ड में उतरे थे, जिसमें उर्वशी ने पंत का नाम तो नहीं लिखा था लेकिन उसमें वो लाल ड्रेस में किसी का इंतजार करते दिख रहीं थीं.

अब तक के मैच में सूर्य कुमार यादव नंबर 4 पर बैटिंग के लिए आ रहे थे, लेकिन रोहित ने अचानक से फैसला बदल दिया और नंबर 4 पर दिनेश कार्तिक को भेजा, डीके 21 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 46 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके, दिनेश कार्तिक को बड़े दिन बाद पहली बार प्रमोशन मिला लेकिन वो उस मौके को भुना नहीं पाए, नंबर 5 पर सूर्यकुमार यादव आए तो आते ही शॉर्ट मारने की फिराक में थे, लेकिन 5 बॉल पर 8 रन बनाकर कैच आउट हो गए. उसके बाद बॉलिंग में रन लुटाने वाले हर्षल पटेल बैटिंग से रन जोड़ने में फेल रहे, नतीजा 12 बॉल पर 17 रन बनाकर आउट हो गए. मैच देखकर ऐसा लग रहा था जैसे टीम इंडिया ने बालू का महल खड़ा किया हो, जो एक के बाद एक गिरता जा रहा है, सवाल एक मैच में हार का नहीं है, बल्कि सवाल वर्ल्ड कप का है, इसमें से कई खिलाड़ी वर्ल्ड कप के हैं, इस बार 19वें ओवर में 11 ही रन गए, लेकिन रोहित शायद बैटिंग ऑर्डर का नई मुसीबत मोल ले बैठे, जब टीम इंडिया के बल्लेबाज अपनी ही पिच पर नहीं चल पाए तो फिर पर्थ की मुश्किल पिच पर उनका क्या होगा, टीम में पहले से ही बुमराह नहीं है, अकेले अश्विन क्या करेंगे.