योगी महाराज का इंटरव्यू सिर्फ मोदी को ही नहीं बल्कि पूरी बीजेपी को देखना पड़ा है. दुनिया भर के मुस्लिम कंट्री योगी के इंटरव्यू का क्लिप क्यों ढूंढ रहे है! ऐसा क्या बोल दिया है कि PM मोदी को मीटिंग के बीच बताया गया कि योगी का बयान आ गया है, जज के फैसले से पहले योगी ने ज्ञानवापी पर अपना इरादा साफ कर दिया है.
तीन तस्वीर देखिए. एक तरफ योगी एक्शन में थे, कांवड़ियों पर लाठी चलवाने वाले एसएसपी को हटाया, दूसरी तरफ योगी ने इंटरव्यू में भविष्य में भारत की तस्वीर दिखाई, तीसरी तरफ सोशल मीडिया पर योगी के बयान के बाद उन्हें भावी पीएम बताया जाने लगा.
अब आप पहले बयान सुनिए फिर आपको मायने समझाते है आख़िर जो बयान कोई नहीं दे पाता है वो योगी क्यों दे देते हैं!

ज्ञानवापी को अगर मस्जिद कहेंगे, तो विवाद होगा. भगवान ने जिसको दृष्टि दी है, वह देखे न. त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है? हमने तो नहीं रखे. वहां ज्योतिर्लिंग हैं, देवप्रतिमाएं हैं. दीवारें चिल्ला चिल्ला कर क्या कह रही हैं? मुझे लगता है कि मुस्लिम पक्ष की तरफ से प्रस्ताव आना चाहिए, कि साहब ऐतिहासिक गलती हुई है, उस गलती के लिए हम चाहते हैं समाधान हो…देश संविधान से चलेगा, मत और मजहब से नहीं. देखिए मैं ईश्वर का भक्त हूं, लेकिन किसी पाखंड में विश्वास नहीं करता. आप मत और मजहब अपने तरीके से होगा. अपने घर में होगा. आपके मस्जिद, इबादतगाह तक होगा. सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए नहीं और आपको किसी दूसरे पर नहीं थोप सकते हैं. देश में किसी को रहना है, तो उसे राष्ट्र को सर्वोपरि मानना होगा अपने मत और मजहब को नहीं….
योगी आदित्यनाथ के इस एक बयान के कई मायने है, पहला ये कि योगी ने मोदी से पहले ऐलान कर दिया है कि चुनाव किस मुद्दे पर होगा! योगी देश के पहले सीएम हैं जिन्होंने CM की कुर्सी पर बैठकर अपने धर्म की रक्षा की बात खुलकर की है. योगी आदित्यनाथ जिस वक्त कांवड़ियों पर लाठीचार्ज करवाने वाले SSP प्रभाकर चौधरी को हटाते हैं उसी वक्त वो ज्ञानवापी पर एक बड़ा बयान देकर साफ कर देते हैं उनके लिए नेतागिरी दूसरे नंबर पर है पहले नंबर पर हैं उनका सनातन धर्म…

कोर्ट के फैसले से पहले योगी का इतना दावे के साथ बोलना शायद जज को पसंद न आए पर जो सही है वो सही है
योगी ने खुलकर राम मंदिर, मथुरा मंदिर और कई ऐसे मंदिरों की लड़ाई लड़ी जिसे आप भी नहीं जानते है, इसलिए वो पहली पसंद हैं
योगी का एक्शन ऐसा है कि कई बार जज भी योगी के एक्शन को अपनी सुनवाई में शामिल करते है, अभी कोलकाता कोर्ट के जज ने योगी का नाम लिया था
कोलकाता हाईकोर्ट के जज ने ये तक कह दिया कि ममता बनर्जी को यूपी सीएम योगी से बुलडोजर मंगवा कर एक्शन लेना चाहिए
योगी की तूती पूरे देश में बोल रही है, आदमी किसी राज्य का हो उसे सिर्फ योगी चाहिए, क्योंकि योगी सीएम बनने के बाद बदले नहीं…

PM मोदी की ज़िंदगी का ये पहला चुनाव हैं जिसमें उन्हें किसी का सहारा लेना पड़ेगा, बीजेपी को अगर लोकसभा चुनाव जीतना है तो फिर योगी को फ्रंट पर रखना होगा, राजनीतिक जानकार मानते है कि योगी के बयान में ही इतना दम है कि जनता दिवानी हो जाती है, योगी को जनता अपना भविष्य मानती है, इसलिए भविष्य को लोग ज्यादा गंभीरता से लेते है, ज्ञानवापी मस्जिद पर जो बातें योगी ने बोली है उससे साफ हो गया है लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का मुद्दा क्या रहने वाला है! योगी की बात सुनकर मुस्लिम देश में बवाल मचाएंगे, पर फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि जो सही है वो सही है, और था ही नहीं उसे कैसे मान लिया जाए! सुप्रीम कोर्ट के जज सर्वे पर कभी रोक लगाते कभी करवाते पर योगी ने एकदम स ऐलान कर दिया वहां मंदिर था मंदिर है, मंदिर ही रहेगा…साफ है, एक बयान से योगी ने कई करोड़ लोगों का दिल जीत लिया है…ट्विटर पर उन्हें भविष्य का PM बताया जा रहा है….